सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा #vacuumchallenge, जानें क्या है यह चैलेंज
आज के इस सोशल मीडिया के दौर में आए दिन कुछ न कुछ अलग देखने को मिलता रहता है। समय-समय पर सोशल मीडिया पर कोई न कोई चैलेंज वायरल हो जाता है। आजकल एक ऐसा ही चैलेंज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों का ख़ूब मनोरंजन कर रहा है। इस चैलेंज का नाम #vacuumchallenge है। आइए जानते हैं कि यह चैलेंज क्या है और लोग क्यों इसके पीछे पागल हैं।
इस चैलेंज के लिए करना होता है ये काम
अगर आपको कोई एक बड़े प्लास्टिक बैग में भरकर वैक्यूम क्लीनर से अंदर की हवा निकाल दे, तो शायद आप इसे पसंद नहीं करेंगे। लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी हरकतों को लोग ख़ूब पसंद कर रहे हैं। #vacuumchallenge के अंतर्गत भी प्रतिभागी को एक प्लास्टिक बैग में लपेटकर उसके अंदर की हवा खींच ली जाती है, जिससे प्लास्टिक बैग पूरी तरह से शरीर में चिपक जाता है। यह देखने में बिलकुल 'एवेंजर्स' की ब्लैक विडो की तरह लगता है।
लोग पोस्ट कर रहे हैं चैलेंज के वीडियो
आपको बता दें कि यह चैलेंज ख़तरनाक है, इसके बाद भी सोशल मीडिया पर इसकी धूम मची हुई है। सोशल मीडिया पर लोग इस चैलेंज को करते हुए अपने वीडियो को पोस्ट कर रहे हैं। आइए सोशल मीडिया पर पोस्ट कुछ वीडियो क्लिप देखें।
वैक्यूम चैलेंज करता एक बच्चा
वैक्यूम चैलेंज के दौरान दर्द से कराह उठा व्यक्ति
मुँह पर प्लास्टिक बैग लगाकर वैक्यूम चैलेंज करती महिला
दूर रहें इस चैलेंज से
मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, इस चुनौती को करते समय एक व्यक्ति कथित रूप से दो घंटे तक एक बैग में फँस गया, जब तक कि उसके माता-पिता घर नहीं आए। इसलिए कह सकते हैं कि किसी व्यक्ति के सिर पर प्लास्टिक बैग लगाने से घुटन हो सकती है। ऐसे में इस चुनौती से दूर रहने में ही भलाई है। इससे पहले इंटरनेट पर 'टाइड पॉड' और 'बार्ड बॉक्स' जैसे चैलेंज भी जानकार वायरल हो चुके हैं।
'वैक्यूम चैलेंज' की जगह करें 'ट्रैश चैलेंज'
वैक्यूम चैलेंज को देखकर अगर आप प्लास्टिक बैग से कोई चैलेंज करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप #TrashChallenge करें। इसके अंतर्गत लोग अपने आस-पास के इलाकों की सफ़ाई करके कचरे को प्लास्टिक बैग में रख रहे हैं। लोग सफ़ाई करते समय की फोटो को #TrashChallenge के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और अपने दोस्तों को भी आमंत्रित कर रहे हैं। इससे इलाक़े की सफ़ाई भी हो जाएगी और आपका चैलेंज भी पूरा हो जाएगा।