उत्तर प्रदेश: लूडो में महिला ने खुद को ही दांव पर लगाया, मकान मालिक से हारी
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिस पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है।
यहां एक महिला ने मकान मालिक के साथ लूडो खेलते वक्त खुद को ही दांव पर लगा दिया और जब वह गेम में हार गई तो पति को छोड़कर मकान मालिक के साथ ही रहने लगी।
मामले की सूचना मिलने पर महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
मामला
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला प्रतापगढ़ के देवकली मोहल्ले का है। यहां किराये के घर में रहने वाली रेनू नामक महिला को जुए की लत है और वह नियमित रूप से अपने मकान मालिक के साथ लूडो में जुआ खेलती थी।
रेनू का पति राजस्थान के जयपुर में नौकरी करता है और अपनी कमाई से पैसे बचाकर उसे भेजता था, जिसे रेनू जुए में खर्च कर देती थी।
दांव
पैसे खर्च होने पर रेनू ने खुद को दांव पर लगाया
एक दिन जब रेनू और मकान मालिक लूडो खेल रहे थे, तब सारे पैसे खर्च होने की वजह से रेनू ने खुद को ही दांव पर लगा दिया। इसके बाद वह गेम हार गई और पति को फोन करके इस बारे में जानकारी दी।
रेनू ने अपने पति से कहा कि वह खुद को लूडो में हार गई है और मकान मालिक के साथ रहने पर मजबूर है, इसलिए वह आकर कागजी कार्रवाई पूरी कर दे।
शिकायत
सूचना मिलते ही पति ने दर्ज कराई शिकायत
जब रेनू ने फोन पर यह जानकारी दी तो पति चौंक गया और उसने फौरन प्रतापगढ़ आकर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।
पीड़ित पति ने कहा, "छह महीने पहले मैं काम के लिए जयपुर चला गया था और अपनी पत्नी को रुपये भेजता रहता था। मुझे नहीं मालूम था कि वह पैसे जुए में लगा देती थी। पैसे खत्म होने के बाद उसने खुद को ही दांव पर लगा दिया और जब हार गई तो मुझे बताया।"
कार्रवाई
मकान मालिक से संपर्क करने की कोशिश कर रही पुलिस
रेनू के पति के मुताबिक, उसके दो बच्चे भी हैं, लेकिन अब रेनू मकान मालिक के साथ रहने लगी है।
उसने रेनू को मकान मालिक को छोड़कर आने के लिए कई बार मनाने की कोशिश भी की, लेकिन वह ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हुई।
पुलिस अधिकारी सुबोध गौतम ने मामले पर कहा कि वो मकान मालिक से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं और जैसे ही उससे संपर्क होगा, उनकी टीम जांच शुरू कर देगी।