अमेरिकी गायक एल्विस प्रेस्ली की दुर्लभ बंदूक होगी नीलाम, 74 लाख रुपये में बिकने की उम्मीद
एल्विस प्रेस्ली अमेरिका के प्रसिद्ध गायक थे। वह भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी एक दुर्लभ बंदूक 'स्मिथ एंड वेसन मॉडल 53' अमेरिका के एक नीलामी घर में नीलाम होने के लिए रखी जा चुकी है। इसके 49 लाख रुपये से 74 लाख रुपये में बिकने की उम्मीद है।
रॉक आइलैंड कंपनी द्वारा नीलाम की जाएगी बंदूक
'किंग ऑफ रॉक एंड रोल' के नाम से मशहूर प्रेस्ली की बाइसेन्टेनियल स्मिथ एंड वेसन मॉडल 53 रिवॉल्वर रॉक आइलैंड नीलामी कंपनी द्वारा नीलामी में पेश की जाएगी। इसके 60,000 डॉलर (लगभग 49 लाख रुपये) से 90,000 डॉलर (74 लाख रुपये) मिलने की उम्मीद है।
सोने-चांदी से जड़ी हुई है बंदूक
नीलामी घर के मुताबिक, प्रेस्ली की बाइसेन्टेनियल बंदूक बेहद खास है क्योंकि इसके बैरल पर सोना-चांदी जड़ी हुई है । बंदूक की बैरल पर रसेल स्मिथ द्वारा खास नक्काशी की गई है। इस पर फ्लोरल स्क्रॉलवर्क, चांदी के 5 प्वाइंटेड सितारे और सोने से 1776-1976 लिखा हुआ है। इसकी साइड प्लेट पर एक बाज है, जो तामचीनी 13-सितारा बेट्सी रॉस द्वारा डिजाइन किए गए अमेरिकी ध्वज को पकड़कर उड़ रहा है। यह बंदूक लास वेगास की चकाचौंध को दिखाती है।
बंदूक मिलने के 9 महीने बाद हुई थी प्रेस्ली की मृत्यु
जानकारी के मुताबिक, 16 नवंबर, 1976 को इस बंदूक की डिलीवरी की गई थी, जिसके 9 महीने बाद यानी 16 अगस्त, 1977 को प्रेस्ली की मृत्यु हो गई थी। प्रेस्ली को हथियार रखने का बहुत शौक था। उन्हें हथियार खरीदना, उनकी तस्वीरें खींचना और उन्हें उपहार में देना बहुत पसंद था। वह अक्सर मंच पर प्रदर्शन करते समय भी कम से कम एक बंदूक रखते थे, खासकर तब से जब उन्हें 1970 में मौत की धमकियां मिली थीं।
निशानेबाज और शार्पशूटर के बैज प्राप्त कर चुके थे प्रेस्ली
साल 1956 में प्रेस्ली को .410 विनचेस्टर शॉटगन दी गई थी। सेना में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने M2 कार्बाइन के साथ-साथ M1911 और M1 राइफलों के लिए निशानेबाज और शार्पशूटर बैज भी प्राप्त किए थे। इसके अलावा प्रेस्ली ने साल 1964 में शेल्बी काउंटी के लिए डिप्टी शेरिफ के रूप में काम किया था और ग्रेस्कलैंड में सुरक्षा के लिए कोल्ट गवर्नमेंट मॉडल के मालिक भी रहे थे।