UK: बिना सेट किए 5 साल से रोज बज रहा महिला के फोन का अलार्म
फोन में अलार्म बजना कम लोगों को पसंद होता है। इसकी आवाज से जब नींद टूटती है तो अलार्म पर गुस्सा आता है। ऐसा तब है, जब हम अलार्म सेट करके सोते हैं। सोचिये, आपने अलार्म सेट ही न किया हो और फिर भी 5 साल से रोज एक ही समय पर बजने लगे तो कैसा होगा? यूनाइटेड किंगडम (UK) में एक महिला के साथ ऐसा हो रहा है और उसके आईफोन में रोजाना सुबह 9:25 बजे अलार्म बजती है।
क्या है मामला?
यह अजीबोगरीब घटना एंजेल सोफिया नामक महिला के साथ हुई है। उन्होंने टिक-टॉक पर वीडियो साझा करते हुए इसके बारे में जानकारी दी है। वीडियो के कैप्शन में सोफिया ने लिखा है, "क्या मैं सुबह 9:25 बजे मरने वाली हूं?"
"इस समय कभी भी नहीं सेट किया अलार्म"
वीडियो में सोफिया ने बताया कि उनके आईफोन में एक गड़बड़ी है, जिससे वह पिछले 5 सालों से परेशान हैं। उन्होंने आगे कहा, "इस गड़बड़ी के कारण मेरे फोन में हर दिन 9:25 पर अलार्म बजती है। मैंने कभी भी इस समय का अलार्म शेड्यूल नहीं किया है और न ही मेरे फोन में इस समय का अलार्म सेट है। इसके बावजूद यह रोजाना एक ही समय पर अपने आप बजने लगती है।"
सोफिया ने 9:25 समय को बताया मौत की भविष्यवाणी
सोफिया के मुताबिक, 5 साल पहले जब अचानक उनके फोन में 9:25 पर अलार्म बजी तो उन्होंने शेड्यूल चेक किया, लेकिन सभी अलार्म शेड्यूल बंद थे। उन्होंने आगे मजाक में कहा, "रोजाना 9:25 पर अलार्म अपने आप बजता है तो ऐसा लगता है कि शायद यह मेरे मृत्यु समय की भविष्यवाणी होगी।" हालांकि, अगर उनका फोन साइलेंट होता है तो अलार्म नहीं बजती। यह भी अपने आप में अजीब बात है।
ऐपल कर्मचारी भी नहीं ठीक कर पाए गड़बड़ी
सोफिया का कहना है कि उन्होंने अपने फोन की जांच भी करवाई, लेकिन एक भी ऐपल कर्मचारी इस गड़बड़ी के पीछे की वजह का पता नहीं लगा सके और न ही इसे ठीक कर पाए। इसके अलावा सोफिया ने इससे बचने के लिए नया फोन खरीदकर भी देख लिया, लेकिन उस फोन में भी उनके साथ यहीं दिक्कत हो रही है, जो हैरानी वाली बात है। सभी समाधान अपनाने के बाद अब सोफिया इस तनावपूर्ण गड़बड़ी को झेल रही हैं।
यूजर्स ने भी सोफिया को दिए कई सुझाव
वीडियो साझा करने के बाद यूजर्स ने सोफिया को फोन ठीक करने के सुझाव भी दिए, लेकिन कुछ काम नहीं आया। इसके अलावा सोफिया ने फोन का फैक्टरी रीसेट विकल्प इस्तेमाल करने से भी मना कर दिया। उनका मानना है कि 9:25 पर बजने वाला अलार्म इतना बुरा नहीं है, जिससे वह अपना पुराना डेटा खो दें। इसके अलावा सोफिया का कहना है कि अगर वह यह विकल्प अपना लेंगी तो अलार्म जीत जाएगा क्योंकि वह सब कुछ गवां देंगी।