Page Loader
ब्रिटेन: युवक ने 3 साल तक टेंट में रहकर दान के लिए जुटाए 7 करोड़ रुपये
टेंट में रहते हुए इस युवक ने जुटाए करोड़ों रुपये

ब्रिटेन: युवक ने 3 साल तक टेंट में रहकर दान के लिए जुटाए 7 करोड़ रुपये

लेखन गौसिया
Mar 30, 2023
11:15 am

क्या है खबर?

यूनाइटेड किंगडम निवासी 13 वर्षीय मैक्स वूसी नामक युवक दान के लिए पैसे जुटाने के लिए 3 साल तक टेंट में सोता रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि उस दौरान मैक्स ने इतने पैसे जुटा लिए कि विश्व रिकॉर्ड ही बन गया। जी हां, मैक्स ने 3 साल टेंट में रहते हुए 8,60,000 डॉलर से अधिक (लगभग 7 करोड़ रुपये) सर्वाधिक धन जुटाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मामला

क्या है मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैक्स 10 साल के थे जब उन्होंने 28 मार्च, 2020 को इंग्लैंड के डेवोन में घर के बाहर 'बॉय इन द टेंट' अभियान शुरू किया। इसके तहत वह टेंट में ही रात बिताते थे और लोगों से मदद की अपील करते थे। ऐसा करते हुए उन्होंने 3 साल टेंट में बिता दिए और गत मंगलवार को इस अभियान को समाप्त करने के बाद ही घर के अंदर गए।

कारण

दिवंगत दोस्त के कारण की अभियान की शुरुआत

मैक्स ने इस अभियान की शुरुआत साल 2020 में कैंसर से जान गंवाने वाले अपने दिवंगत दोस्त रिक एबॉट के लिए की थी। दरअसल, मृत्यु से पहले एबॉट ने मैक्स को टेंट देते हुए एक साहसिक कार्य करने के लिए कहा था। उसने कहा, "नॉर्थ डेवोन धर्मशाला ने बीमारी की हालत में मेरी अच्छी देखभाल की है। मैं धन्यवाद देने के लिए कुछ करना चाहता हूं। अगर तुम कर सकते हो तो ऐसा काम करना, जिससे उन्हें मदद मिल जाए।"

बयान

मैक्स को नहीं थी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की उम्मीद

मैक्स ने अभियान के दौरान टेंट में बिताएं गए 3 सालों को याद करते हुए बताया, "मैंने अपने जीवन के सबसे अच्छे 3 साल बिताएं हैं। उस दौरान मैं कुछ अद्भुत लोगों से मिला हूं और शानदार अनुभव किया। मैं केवल एक साहसिक कार्य करने और धन जुटाने के लिए निकला था।" उन्होंने आगे कहा कि इतने कम समय में यह अभियान इतनी सफलता तक पहुंच जाएगा और इससे समुदाय को अपार लाभ होगा उन्होंने इसकी कल्पना नहीं की थी।

जानकारी

दान लेने वाली धर्मशाला ने क्या कहा?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नॉर्थ डेवोन धर्मशाला ने बताया कि मैक्स ने जिनते पैसे इकट्ठा किए हैं उससे 15 धर्मशालाओं में ट्रेंड नर्सें अगले 1 साल तक 500 मरीजों की मदद कर पाएंगी। बता दें कि मैक्स ने 3 सालों में कभी रग्बी प्लेयर्स के घर के बाहर तो कभी नेताओं के दरवाजे पर अलग-अलग जगहों पर टेंट लगाएं। इतना ही नहीं, मैक्स ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बंगले 10 डाउनिंग स्ट्रीट तक भी गए थे।