Page Loader
ऑस्ट्रेलिया: परिवार ने मृत पालतू कुत्ते की चमड़ी से कारपेट बनवाकर घर में सजाया, वीडियो वायरल
ऑस्ट्रेलिया में परिवार ने मरे हुए कुत्ते की याद को ऐसे रखा जिंदा

ऑस्ट्रेलिया: परिवार ने मृत पालतू कुत्ते की चमड़ी से कारपेट बनवाकर घर में सजाया, वीडियो वायरल

लेखन गौसिया
Nov 03, 2022
04:16 pm

क्या है खबर?

अभी तक आपने जानवरों की चमड़ी से बने कपड़े, जैकेट और बैग जैसी चीजें देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी मृत पालतू जानवरों की चमड़ी से उन्हीं के आकार का कारपेट, कालीन या कंबल देखा है? ऑस्ट्रेलिया के एक परिवार ने अपने मृत पालतू कुत्ते की याद में उसी की चमड़ी से कारपेट बनवाकर घर में सजा दिया। कारपेट बनाने वाली कंपनी चिमेरा टैक्सीडर्मी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया, जिसे देखकर लोग काफी हैरान हैं।

कारपेट

कुत्ते के जैसा ही है कारपेट का लुक

हाल ही में एक ऑस्ट्रेलिया परिवार ने अपने मृत गोल्डन रिट्रीवर पालतू कुत्ते की याद को सालों तक संजो कर रखने के लिए उसकी चमड़ी से उसी के आकार का कारपेट बनवा लिया। इस कारपेट का पूरा लुक कुत्ते जैसा ही है। उसकी आंख-नाक, पैर और नाखून साफ दिख रहे हैं। पहली बार देखने से यह आपको कारपेट तो बिल्कुल नहीं लगेगा। चिमेरा टैक्सीडर्मी कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर किया, जिसके बाद यह सुर्खियों में है।

प्रतिक्रिया

मृत पालतू कुत्ते को इस तरीके से संरक्षित रखने पर यूजर्स भी हैरान

कंपनी की फाउंडर मैडी ने इंस्टाग्राम पर गोल्डन रिट्रीवर की चमड़ी से बने कारपेट का वीडियो शेयर किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया। उन्होंने लिखा, 'सुंदर गोल्डन रिट्रीवर को उनके परिवार ने इस रूप में संरक्षित किया है। अब यह घर जाने के लिए तैयार है।' इस वीडियो को 2.71 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कुछ यूजर्स ने इसे बेहद खूबसूरत बताया तो कुछ ने इसे नापसंद भी किया।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए मृत पालतू कुत्ते की चमड़ी से बनी दरी

बयान

पिछले पांच सालों में टैक्सीडर्मी का ट्रेंड बढ़ा- मैडी

29 वर्षीय मैडी ने जानवरों की चमड़ी से उत्पाद बनाने की क्रिया को भी साझा किया है। उन्होंने बताया कि इसे बनाने के लिए जानवरों के फर से भरी चमड़ी को टैन करके लेदर में बदल दिया जाता है। इससे उनके फर झड़ते नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "मैं 18 साल की उम्र से ये काम कर रही हूं। लेकिन पिछले पांच सालों में इसका ट्रेंड ज्यादा बढ़ा है। हालांकि, कुछ लोग पेट टैक्सीडर्मी को कभी नहीं अपना सकते हैं।"

पेट टैक्सीडर्मी

न्यूजबाइट्स प्लस

पेट टैक्सीडर्मी एक मृत जानवर को सुरक्षित और उन्हें जीवित प्रदर्शित करने की प्रक्रिया है। इसमें जानवरों के नकली शरीर या ढांचे पर उनकी असली त्वचा लगाई जाती है। यह जानवर के शरीर और उनकी त्वचा को संरक्षित करने का एक बढ़िया तरीका माना गया है। दुनिया भर के संग्रहालयों और प्रयोगशालाओं में कई जानवरों के प्रदर्शन के लिए पेट टैक्सीडर्मी की प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है।