चेन्नई: मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के सालों के इतिहास में पहली बार दो कैदियों ने की शादी
चेन्नई के किलपौक में मानसिक स्वास्थ्य संस्थान (IMH) के दो कैदियों ने 28 अक्टूबर को शादी कर ली। संस्थान के 200 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। इस बात को लेकर इतनी हैरानी इसलिए हो रही है क्योंकि दोनों दो साल पहले अपनी मानसिक बीमारी का इलाज कराने संस्थान आए थे। इन हालातों के बीच दोनों में प्यार होना ताज्जुब की बात है।
शादी के बाद बेहद खुश है दंपति
चेन्नई के रहने वाले महेंद्रन (42) ने शुक्रवार को वेल्लोर की दीपा (36) के साथ IMH परिसर में मौजूद मंदिर में शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत की। महेंद्रन ने कहा, "दीपा बिल्कुल मेरी मां की तरह है। पेशे से दोनों ही शिक्षका थीं। दीपा के आने से मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है।" वहीं दीपा ने कहा कि यह सब उन्हें सपना लग रहा है क्योंकि उन्होंने बीमारी के बाद शादी की उम्मीद छोड़ दी थी।
इस कारण दोनों हुए थे मानसिक तौर पर अस्वस्थ
2016 में दीपा के पिता की मौत के बाद उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। उनके घर में मां और छोटी बहन होने के बावजूद वह बिल्कुल अकेली हो गई थीं। उनके दिमाग में अकेलापन हावी हो गया था और वो किसी से बात करना पसंद नहीं करती थीं। वहीं महेंद्रन रिश्तेदारों की बीच लड़ाइयां और परिवार की संपत्ति के डर, चिंता और तनाव के कारण असामान्य बर्ताव करने लगे थे, जिसकी वजह से वह संस्थान में भर्ती हुए।
संस्थान में ही महेंद्रन को मिली नौकरी
संस्थान में महेंद्रन और दीपा एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते थे और धीरे-धीरे उन्हें प्यार हो गया। इससे उनकी स्थिति में भी सुधार होने लगा। इस बीच महेंद्रन संस्थान के ही डे केयर सेंटर में काम करने लगे, वहीं दीपा आर'विव कैफे में काम करती हैं। आर'विव कैफे को चेन्नई मिशन ट्रस्ट के तहत लॉन्च किया गया था और इसका उद्देश्य ठीक हो रहे मानसिक स्वास्थ्य रोगियों को आजीविका का मौका देना है।
IMH की निदेशक ने क्या कहा?
IMH की निदेशक डॉ पूर्ण चंद्रिका ने कहा, "शुरुआत में मुझे महेंद्रन और दीपा की शिकायत मिली थी कि वह दोनों एक साथ घूमते रहते हैं। इसके बाद मैंने दोनों को अलग-अलग यूनिट में भेज दिया था, जहां दोनों पूरी तरह से सामान्य हो गए।" उन्होंने कहा कि शादी के बाद दोनों एक किराए के घर में रह रहे हैं और उनके घर की सभी चीजें उनके दोस्तों और IMH कर्मचारियों ने मिलकर गिफ्ट की हैं।