
महीनों बाद लंदन में मिले तालिबान के कब्जे के बाद बिछड़े दो अफगान भाई, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
अगस्त, 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद बहुत से लोग देश छोड़कर जा रहे थे और इसी दौरान कुछ लोग भागमभाग और भीड़ में अपने परिवार से बिछड़ गए।
ऐसे ही दो भाई अब महीनों बाद लंदन में मिले हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पिछले साल बिछड़े अफगानिस्तान के इन दो युवा भाइयों को लंदन के किंग्स क्रॉस रेल स्टेशन पर एक-दूसरे से मिलते हुए दिखाया गया है।
वायरल वीडियो
अफगानिस्तान में युद्ध के दौरान बिछड़ गए थे दोनों भाई
अफगानिस्तान में युद्ध और संघर्ष के बाद दोनों भाई हवाई अड्डे पर एक-दूसरे से बिछड़ गए थे। लेकिन अब लंदन में फिर से मिल गए।
वायरल वीडियो 7 सितंबर को हुसैन मनावर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
इसमें अफगानिस्तान के दो युवा भाई आपस में गले लगते हुए और फूल देते हुए दिख रहे हैं। महीनों बाद दोनों भाई एक-दूसरे से मिलकर बहुत भावुक हो गए।
मिलन
फ्रांस के शरणार्थी शिविर में रहता था ओबैद
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पारंपरिक कपड़े पहने खड़ा छोटा भाई ओबैद (10) अपने बड़े भाई को देखकर काफी भावुक हो गया।
कई महीनों बाद दोनों फिर से मिले और आपस में गले लगे। ओबैद ने अपने भाई को फूल देकर उसका स्वागत भी किया।
मनावर के मुताबिक, परिवार से बिछड़ने के बाद ओबैद को फ्रांस के एक शरणार्थी शिविर में भेजा गया था।
हालांकि परिवार ने हार नहीं मानी और उन्होंने ओबैद की तलाश जारी रखी।
मुश्किलात
दोनों भाइयों को मिलाने के लिए मनावर ने किया कई मुश्किलों का सामना
मनावर 'सेव ऑवर सिटीजन' नामक एक संगठन के साथ काम करते हैं। उन्होंने युवा लड़के ओबैद को उसके परिवार से मिलाने में मदद करने के लिए गोफंडमी पर एक फंड की स्थापना की, पत्र लिखे, जागरूकता बढ़ाई और कई लोगों को कॉल किए।
कई मुश्किलों के बाद मनावर अपने प्रयासों में सफल हुए और उन्होंने यूनाइटेड किंगडम (UK) के लंदन स्थित किंग्स क्रॉस रेल स्टेशन पर ओबैद को उसके परिवार से दोबारा मिलवा दिया।
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर्स भी कर रहे हैं मनावर की सराहना
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 4,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और इसे 77,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो देखकर यूजर्स भी भावुक हो गए और अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ही ज्यादा सुंदर वीडियो है। मैं प्रार्थना करती हूं कि दोनों भाई अब खुशी-खुशी एक साथ रहें।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'शुक्र है भगवान का और मनावर जी का... आपने इस बच्चे को उसके परिवार से मिलाने में बहुत मदद की।'
अफगानिस्तान-तालिबान
न्यूजबाइट्स प्लस
अगस्त, 2021 में जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था, तब हजारों लोग देश छोड़कर भागे थे। यहां तक कि वहां के राष्ट्रपति, सांसद और नेता भी विदेश भाग गए थे।
जीत के बाद तालिबान ने फिर से आम नागरिकों पर हमले और अत्याचार करना शुरू कर दिया था और धीरे-धीरे पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।
तब से इंटरनेट पर तालिबान के अत्याचारों के बहुत सारे दिल दहला देने वाले वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं।