
UK: बार्बी जैसी दिखने के लिए जुड़वां बहनों ने खर्च किए करोड़ों रुपये, कराई दर्दनाक सर्जरी
क्या है खबर?
दुनिया में कई तरह के लोग मौजूद हैं और हर किसी के अपने-अपने शौक हैं।
कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं, जिसके बारे में जानकर हैरानी होती है।
आज हम आपको यूनाइटेड किंगडम (UK) निवासी ऐसी जुड़वां बहनों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बार्बी डॉल जैसी दिखने की चाहत में दर्दनाक सर्जरी प्रक्रियाओं से गुजरते हुए 1.68 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
मामला
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टॉकटन-ऑन-टीस की रहने वाली 26 वर्षीय डॉली और डेजी सिम्पसन जुड़वां बहनें हैं।
दोनों बहनों को शुरू से ही बार्बी डॉल जैसे बड़े होंठ, स्तन और आकर्षक लुक पसंद था और वे खुद भी वैसा लुक पाना चाहती थीं।
इसके लिए उन्होंने 2020 में 18 साल की उम्र में पहली बार फिलर सर्जरी करवाई और फिर आगे भी अन्य सर्जरी करवाती गईं।
उनकी सर्जरी में नाक, गाल, जबड़े, छाती, होंठ और ठुड्डी के आसपास फिलर्स शामिल है।
सर्जरी
एक जैसा ही दिखना पसंद करती हैं जुड़वां बहनें
डॉली और डेजी को एक जैसा भी दिखना पसंद था, इसलिए दोनों एक जैसी ही सर्जरी भी करवाती थीं।
पिछले साल ही दोनों बहनें सर्जरी के लिए तुर्की गईं थीं। वहां पर डॉली ने बट लिफ्ट सर्जरी की बुकिंग की, जबकि डेजी ने लेबियाप्लास्टी (योनि की बनावट) की सर्जरी की बुकिंग की थी।
हालांकि, डॉली अपनी बट लिफ्ट सर्जरी से संतुष्ट नहीं हुई हैं और वह दोबारा इसकी सर्जरी करवाने की योजना बना रही हैं।
बयान
जुड़वां बहनों ने क्या कहा?
दोनों बहनों ने बताया कि उन्हें बचपन से ही बार्बीज के साथ खेलना पसंद था और वैसी ही दिखना भी चाहती थीं, लेकिन तब वो छोटी थीं, इसलिए उन्हें सर्जरी के बारे में जानकारी नहीं थी।
डेजी ने कहा, "डॉली की पहली प्लास्टिक सर्जरी रोमानिया में लेबियाप्लास्टी की हुई थी। मैं भी वैसी ही सर्जरी चाहती थी क्योंकि हम मैचिंग प्रक्रियाएं कराना पसंद करते हैं, इसलिए आज भी हम एक जैसे ही दिखते हैं और अपने लुक से खुश हैं।"
अन्य मामला
बार्बी जैसे दिखने की ख्वाहिश में इस महिला ने भी खर्च किए करोड़ों रुपये
ब्रिटेन की रहने वाली एलिसिया अलमीरा नामक महिला को बार्बी जैसा दिखने का बहुत शौक है, इसलिए वह 21 साल की उम्र से कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए खुद को बदलने की कोशिश करने लगीं।
एलिसिया बार्बी डॉल का लुक पाने के चक्कर में सर्जरी पर 10 साल में 1 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं।
इससे उनका लुक काफी बदल चुका है और उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है। वह अपने बार्बी होने पर गर्व महसूस करती हैं।