चीन: पति रातभर पकड़ता था मछली, आदत से तंग आकर पत्नी ने दिया तलाक
अक्सर लोगों के बीच किसी बात को लेकर ऐसी परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं जिसकी वजह से उन्हें तय करना पड़ता है कि वह अपना रिश्ता जारी रखना चाहते हैं या नहीं। चीन में भी एक पति-पत्नी को ऐसी ही परिस्थिति का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उनका 10 साल का रिश्ता टूट गया है। दरअसल, पत्नी अपने पति की मछली पकड़ने की आदत से इतना परेशान हो चुकी थी कि उसने पति को तलाक ही दे दिया।
क्या है पूरा मामला?
पूर्वी चीन की रहने वाली झांग नामक एक महिला अपने पति सन की मछली पकड़ने की लत से इतना परेशान थी कि उन्होंने सन से तलाक लेने का फैसला लिया। इसके लिए झांग ने सोमवार को शेंडोंग प्रांत के काउंटी पीपल्स कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली। आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि सन को मछली पकड़ने की इतनी लत है कि वह कोर्ट की सुनवाई में उपस्थित होना भी भूल गए।
ऑफिस के साथ-साथ घर की भी जिम्मेदारी संभालती हैं झांग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सन कोर्ट की सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए तो जज ने उन्हें याद दिलाते हुए कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजा। इसके बाद कोर्ट में सुनवाई के दौरान झांग ने कहा, "मेरी और सन की शादी को 10 साल हो चुके हैं। मैं काम के साथ-साथ घर और बच्चों की जिम्मेदारी भी संभालती हूं, लेकिन सन हमेशा खाली समय मछली पकड़ने में बिता देते हैं।"
पूरी रात दोस्तों के साथ मछली पकड़ने में बिता देते हैं सन
झांग ने कहा, "मैं रोज सुबह 6:00 बजे उठकर नाश्ता तैयार करती हूं और फिर दोनों बच्चों को स्कूल भेजती हूं और वापस लाती हूं। उनके होमवर्क में मदद करती हूं। अकेले घर का पूरा काम करती हूं और ऑफिस भी जाती हूं। मैं अब थक गई हूं।" उन्होंने आगे कहा, "सन नाश्ता करके चले जाते हैं। वह रात में मछली पकड़ने चले जाते हैं और पूरी रात वहीं बिता देते हैं। उनके पास परिवार के लिए समय नहीं है।"
कोर्ट ने तलाक की अर्जी को किया मंजूर
सन भी झांग से तलाक लेने के लिए राजी हो गए क्योंकि वह उनकी शिकायतों से तंग आ चुके हैं। दोनों ही समझौते के लिए राजी नहीं हुए जिसकी वजह से जज ने तलाक की अर्जी को मंजूर कर लिया। जज ने कहा, "मछली पकड़ना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन हर बात की एक सीमा होती है। शादी होने के बाद आपको पत्नी, बच्चे और परिवार की जिम्मेदारी उठानी होती है जो मछली पकड़ने से ज्यादा महत्वपूर्ण है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
अखिल चीन महिला संघ और राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के 2020 के एक सर्वे के अनुसार, चीन में महिला कर्मचारी घर के काम करने और परिवार के सदस्यों की देखभाल करने में औसतन 2.5 घंटे खर्च करती हैं, जो पुरुषों की तुलना में लगभग दोगुना हैं।