कैंसर रोगियों की विग के लिए इस महिला पुलिस अधिकारी ने दान किए अपने बाल, जानें
क्या है खबर?
इस दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जो ख़ुद के साथ-साथ दूसरों की भलाई के लिए भी काम करते हैं।
अब तक आपने लोगों को रुपये-पैसे, ज़मीन-जायदाद दान करते हुए देखा होगा या उसके बारे में सुना होगा, लेकिन एक महिला पुलिस अधिकारी ने अपने बाल ही दान कर दिए।
दरअसल, उस महिला पुलिस अधिकारी ने कैंसर रोगियों की विग के लिए अपने बाल दान किए हैं।
आइए उस महिला पुलिस अधिकारी के बारे में जानें।
मामला
लोग कर रहे हैं अपर्णा की तारीफ़
जानकारी के अनुसार, केरल के त्रिसूर जिले की एक महिला पुलिस अधिकारी अपर्णा लवकुमार ने कैंसर रोगियों को विग बनाने के लिए अपने बाल कटवा दिए।
इस काम के बाद से हर जगह अपर्णा की लोग जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं।
इस बारे में अपर्णा का कहना है कि उन्होंने बहुत छोटा सा काम किया है और इसके लिए वो इतनी तारीफ़ की हक़दार नहीं हैं।
बयान
सूरत से ज़्यादा आपका काम मायने रखता है: अपर्णा
अपर्णा ने कहा, "मैंने जो किया, वो कोई बड़ी बात नहीं है। बाल एक-दो साल में वापस आ जाएँगे। वे लोग वास्तव में हीरो हैं, जो जरूरतमंदों के लिए अपना अंग दान करते हैं। सूरत से ज़्यादा आपका काम मायने रखता है।"
मदद
पहले भी कर चुकी हैं लोगों की मदद
बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब अपर्णा ने लोगों की मदद की है। इससे पहले भी वो लोगों की मदद कर चुकी हैं।
10 साल पहले उन्होंने एक जरूरतमंद परिवार की मदद की थी। ख़बरों के अनुसार, परिवार में एक बच्चे की मौत हो गई थी। उनके पास अस्पताल से बच्चे का शव ले जाने के लिए भी पैसे नहीं थे।
उस समय अपर्णा ने अपने तीन सोने के कंगन परिवार को दान किए थे।
जानकारी
अस्पताल के कर्मचारियों ने दी थी मीडिया को जानकारी
इसके बाद परिवार वालों ने कंगन बेचकर अस्पताल का 60 हज़ार रुपये चुकाया और बच्चे का शव घर ले गए थे। इस घटना के बारे में अस्पताल के कर्मचारियों ने मीडिया को बताया था।
दान
पहले से ही दान कर रही थीं अपने थोड़े-थोड़े बाल
अपर्णा कहती हैं कि वे हमेशा अपने थोड़े-थोड़े बाल दान करती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपना पूरा सिर ही मुंडवा लिया।
ऐसा उन्होंने तब किया, जब उनके सामने एक कैंसर से पीड़ित लड़का बिना बालों के आया।
अपर्णा ने आगे कहा, "मैं उस बच्चे के दर्द को महसूस कर पा रही थी।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपर्णा के साथ काम करने वाले अधिकारी उन्हें अपने रोल मॉडल के रूप में मानते हैं।