चीन: जमीन से लगभग 400 फुट ऊपर पहाड़ पर टंगी है दुकान, खास होते हैं ग्राहक
चीन में एक ऐसी दुकान है, जो अपने अनोखे स्थान के कारण चर्चा का विषय बनी है। दरअसल, यह दुकान जमीन से 394 फीट की ऊंचाई पर एक पहाड़ पर हवा पर टंगी है। इसकी वजह से इस दुकान को 'सबसे असुविधाजनक सुविधा स्टोर' का नाम भी दिया गया है। पहाड़ चढ़ रहे लोग इस दुकान पर ब्रेक के लिए रुकते हैं और यहां से पानी और कुछ स्नैक्स खरीदकर आगे बढ़ जाते हैं।
कहां पर है यह अनोखी दुकान?
जानकारी के मुताबिक, 2 वर्ग मीटर की यह लकड़ी की दुकान चीनी प्रांत हुनान के शिनिउझाई नेशनल जियोलॉजिकल पार्क में स्थित है। यहां एक पहाड़ पर यह दुकान हवा में लटकी हुई है। इसके किनारे से एक रस्सी भी लटकी है, जिसके सहारे लोग चढ़ते हैं और साहसिक गतिविधि का आनंद उठाते हैं। चढ़ाई के दौरान जब लोग थक जाते हैं तो वे इस दुकान पर रुककर पानी और कुछ स्नैक्स खरीदकर ब्रेक लेते हैं।
दुकान पर यात्रियों को एक पानी की बोतल मिलती है मुफ्त
शिनिउझाई के महाप्रबंधक सोंग हुइजोउ ने बताया कि पहाड़ के शीर्ष तक की यात्रा को पूरे करने में 90 मिनट लगते हैं और इस दौरान सभी यात्रियों को दुकान से 1 पानी की बोतल मुफ्त में मिलती है। उन्होंने कहा, "कर्मचारी रोजाना अपनी पीठ पर पेय पदार्थों की दर्जनों बोतलें लादकर इस दुकान तक ले जाते हैं और यात्रियों को खान-पान की सुविधा देते हैं। इन पेय पदार्थों की एक बोतल की कीमत 58-80 रुपये के बीच तक होती है।"
पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है यह दुकान
जानकारी के मुताबिक, शिनिउझाई अपनी खड़ी चट्टानों, झरनों और चढ़ाई वाले रास्तों के लिए जाना जाता है। यहां पर अकसर यात्री आते हैं और पहाड़ चढ़ने का अनुभव लेते हैं। इस दौरान यह अनोखी दुकान उन्हें खूब आकर्षित करती है। दुकान के कर्मचारियों का कहना है कि वे इसके जरिये ज्यादा पैसा नहीं कमा पाते हैं, लेकिन पर्यटक उनकी इस तरकीब से खुश होते हैं इसलिए वे लोगों को सामान उपलब्ध कराने का काम जारी रखते हैं।
2018 में खुली थी दुकान, आज तक है लोकप्रिय
वैसे तो यह दुकान 2018 में खुली थी, लेकिन वर्तमान में इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। साथ ही लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत ही अजीब है। इस पर विश्वास कर पाना मुश्किल है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस दुकान के कर्मचारी को भी रोज पहाड़ चढ़ने का मौका मिलता होगा। वाह।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह तो प्रतिभा से परे हैं।'