खाते समय फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो इस रेस्टोरेंट में मिलेगा मुफ़्त पिज़्ज़ा
मोबाइल फोन आज के समय में लोगों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। कई लोगों को फोन इस्तेमाल करने की इतनी बुरी आदत होती है कि वो खाना खाते समय, रास्ते में चलते समय और कोई अन्य काम करते समय भी मोबाइल फोन पर नज़रें गड़ाए रहते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में बताएँगे, जहाँ खाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल न करने पर मुफ़्त पिज़्ज़ा मिलता है। आइए जानें।
फ़्री पिज़्ज़ा पाने के लिए लॉकर में रखवाना होगा अपना फोन
जानकारी के अनुसार, मोबाइल फोन की इसी लत कम करने के लिए कैलिफ़ोर्निया की फ़ूड कंपनी 'Curry Pizza Company' अपने रेस्टोरेंट में फ़्री पिज़्ज़ा ऑफ़र कर रही है। फ़्री पिज़्ज़ा पाने के लिए रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को बस अपने मोबाइल फोन लॉकर में रखवाना होगा। ग्राहक चाहे तो मुफ़्त में मिला हुआ पिज़्ज़ा किसी जरूरतमंद को भी दे सकते हैं। कंपनी की इस पहल से यक़ीनन लोगों में खाते समय मोबाइल फोन इस्तेमाल न करने की जागरूकता फैलेगी।
समूह में बातचीत करने के लिए प्रेरित करना है मक़सद
इस अनोखे ऑफ़र के बारे में कंपनी का कहना है, "हमारी इस पहल का मक़सद लोगों को समूह में बातचीत करने के लिए प्रेरित करना है। इसके अलावा खाते समय कुछ समय उन्हें मोबाइल से दूर रखना भी है।"
लॉकर में रखने से पहले फोन की जाँच करता है स्टाफ़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के इस ऑफ़र के अनुसार, रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को कम से कम चार लोगों के समूह में आना होगा और सभी के पास स्मार्टफोन भी होना चाहिए। इसके बाद रेस्टोरेंट का स्टाफ़ उनसे उनका फोन लेकर लॉकर में रख देगा। फोन को लॉकर में रखने से पहले स्टाफ़ फोन की जाँच करता है कि कहीं मुफ़्त पिज़्ज़ा की लालच में लोग ख़राब फोन लेकर तो नहीं आए हैं।
कंपनी ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर दी जानकारी
लोगों को प्रेरित करना चाहता हूँ- कंपनी के सह संस्थापक
कंपनी के सह संस्थापक विरेंद्र माल्ही का कहना है कि वे अपने बच्चों के सामने एक उदाहरण पेश करना चाहते हैं। यही वजह है कि वो अपना फोन केवल आपातकालीन स्थिति में ही इस्तेमाल करते हैं। विरेंद्र का आगे कहना है, "स्मार्टफोन से मैंने धीरे-धीरे दूरी बनाई और जो अनुभव किया, वह दूसरों के साथ शेयर करना चाहता हूँ। लोगों को प्रेरित करना चाहता हूँ, इसलिए ऐसा ऑफ़र दिया है।"
ऑफ़र के तहत कंपनी बाँट चुकी है 50 लार्ज पिज़्ज़ा
कंपनी ने अपने इस ऑफ़र की शुरुआत लगभग तीन सप्ताह पहले की थी। इस ऑफ़र के तहत रेस्टोरेंट ने अब तक लगभग 50 लार्ज पिज़्ज़ा मुफ़्त में बाँटे हैं। कंपनी की इस पहल की कई लोग तारीफ़ भी कर रहे हैं।