ओडिशा: महिला के पैरों में हैं 20 और हाथों में 12 अंगुलियाँ, लोग मानते हैं चुड़ैल
क्या है खबर?
आज के इस आधुनिक समाज में भी लोग अंधविश्वास का शिकार बन जाते हैं।
पुराने जमाने में आनुवंशिक कमी के साथ पैदा होने वाले बच्चों को लोग पिशाच समझते थे। ठीक वैसे ही हालात आज भी बने हुए हैं।
हाल ही में इसका एक ताज़ा उदाहरण ओडिशा में देखने को मिला है।
दरअसल, यहां एक महिला पैरों में 20 और हाथों में 12 अंगुलियों के साथ पैदा हुई थी, जिसकी वजह से लोग उसे चुड़ैल मानते हैं।
आइए जानें।
मामला
लोग समझते हैं चुड़ैल
जानकारी के अनुसार यह मामला ओडिशा के गंजम ज़िले का है।
यहां 63 साल की नायक कुमारी सामान्य लोगों से हटकर पैरों में 20 और हाथों में 12 अंगुलियों के साथ पैदा हुई थीं। इसकी वजह से उन्हें ख़ुद को अपने घर तक सीमित करना पड़ा।
नायक कुमारी का कहना है कि इस विसंगति की वजह से उनके पड़ोसी उन्हें चुड़ैल समझते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है, जिससे वो अपना यह रूप बदल सकें।
बयान
मेरे पड़ोसी मुझसे दूर रहते हैं- नायक
उन्होंने कहा, "मैं इस दोष के साथ पैदा हुई थी, जिसका इलाज नहीं किया जा सका, क्योंकि मैं एक गरीब परिवार से संबंध रखती हूँ।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे अंधविश्वासी पड़ोसियों का मानना है कि मैं एक चुड़ैल हूँ और वो मुझसे दूर रहते हैं।"
बचाव
ज़्यादातर समय रहती हैं घर के अंदर
नायक कुमारी ने कहा कि लोगों की उन पर नज़र न पड़े इसलिए वो ज़्यादातर समय घर के अंदर ही रहती हैं।
इस मामले में उनके पड़ोसी ने कहा, "यह एक छोटा सा गाँव है और यहाँ के लोग अंधविश्वासी हैं। उनकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक नहीं है, लेकिन वे इलाज का ख़र्च नहीं उठा सकती हैं।"
वहीं, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉक्टर पिनाकी मोहंती के अनुसार, पैर में 20 अंगुलियाँ और हाथ में 12 अंगुलियाँ बहुत दुर्लभ हैं।
बयान
हर पाँच हज़ार में से एक या दो लोगों की होती हैं ज़्यादा अंगुलियाँ
डॉक्टर पिनाकी ने कहा, "यह पॉलीडेक्टेली का मामला है, जिसमें जन्म से ही ज़्यादा अंगुलियाँ होती हैं। यह जीन में एक म्यूट की वजह से होता है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह असामान्य नहीं है। हर पाँच हज़ार में से एक या दो लोगों के पास ज़्यादा अंगुलियाँ होती हैं।"
पूरी दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिनकी सामान्य लोगों की तुलना में ज़्यादा अंगुलियाँ हैं। लेकिन दो पैरों में 20 उंगलियों का होना शायद ही किसी ने सुना हो।