व्यक्ति ने 5 महिलाओं को किया गर्भवती, सबके लिए एक साथ रखी गोद भराई की रस्म
न्यूयॉर्क शहर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने एक ही समय पर 5 महिलाओं को गर्भवती किया है। इतना ही नहीं, अब इस व्यक्ति ने उन सभी गर्भवती महिलाओं के लिए एक साथ ही गोद भराई की रस्म के लिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया। पांचों महिलाओं में से एक ने इस कार्यक्रम का एक वीडियो टिक-टॉक पर भी साझा किया है, जिसके बाद से लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, 5 महिलाओं को एक साथ गर्भवती करने वाले व्यक्ति का नाम जेडी विल्स है। उन्होंने क्वींस में उन सभी महिलाओं के लिए गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया। उन पांचों महिलाओं में से एक 29 वर्षीय ब्रुकलिन गायिका लिजी एसलीघ ने टिक-टॉक पर गोद भराई के निमंत्रण के लिए एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में लिजी कैमरे को घूमाते हुए 5 अलग-अलग गर्भवती महिलाओं के बेबी बंप और फिर जेडी को दिखाती है।
लिजी ने कार्यक्रम की भी साझा की तस्वीरें
लिजी ने इस वीडियो के अलावा कार्यक्रम के दौरान वाली तस्वीरें भी साझा की, जिसमें उन्होंने बताया कि जब आपके बच्चे के पिता ने एक ही समय में 4 अन्य महिलाओं को भी गर्भवती कर दिया हो। इन तस्वीरों में लिजी समेत अन्य गर्भवती महिलाएं एक साथ खुशी से फोटो क्लिक करवा रही हैं। हालांकि, लिजी की पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं। कुछ लोग इसका मजाक उठा रहे हैं तो कुछ इसकी आलोचना कर रहे हैं।
यूजर्स ने कहीं ये बातें
मामले पर एक यूजर्स ने टिप्पणी करते हुए पूछा, 'इसमें शामिल भला कोई भी व्यक्ति शर्मिंदा कैसे नहीं है?' दूसरे ने लिखा, 'ये क्या देख रहा हूं मैं। मुझे कोई बताएं कि यह सच नहीं है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये ठीक नहीं है और आप लोग मुझे इस तरह की स्थिति में कभी नहीं पायेंगे।' काफी आलोचनाओं के बाद लिजी ने दोबारा यूजर्स की प्रतिक्रियाओं का जवाब दिया है।
लिजी ने प्रतिक्रियाओं का दिया यह जवाब
लिजी ने जवाब में कहा, "हम इस सच्चाई को नहीं बदल सकते हैं कि जेडी उन सभी बच्चों का पिता है। हम सभी जेडी से प्यार करते हैं और सब कुछ किसी कारण से ही होता है।" उन्होंने आगे कहा, "हम पांचों महिलाओं ने एक-दूसरे को स्वीकार कर लिया है। हम अपने बच्चों का जीवन बर्बाद नहीं करेंगे और हमारे परिवार ने भी हमें अपना लिया है। सब कुछ सही रहा तो हम 11 सदस्यों का एक बड़ा परिवार होंगे।"