व्यक्ति ने 40 साल से नहीं कटवाए अपने बाल, लोगों ने महात्मा समझकर बनाया 'जटावाले बाबा'
कुछ लोगों को गाड़ी-बंगला पाने का शौक़ होता है, तो कुछ लोगों को नाख़ून और बाल बढ़ाने का शौक़ होता है। कई बार कुछ लोग अपने इन्ही शौक़ की वजह से काफ़ी चर्चित भी हो जाते हैं। हाल ही में ऐसे ही एक व्यक्ति अपने अजीबो-गरीब शौक़ की वजह से बाबा बन गया है। जी हाँ, दरअसल इस व्यक्ति ने 40 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं, जिससे लोगों ने उन्हें 'जटावाले बाबा' नाम से जानने लगे हैं।
40 साल से न बाल कटवाए न उन्हें धोआ
बिहार के मुंगेर जिले के टंगड़ा गाँव के रहने वाले 63 वर्षीय सकल देव टुद्दू इन दिनों अपने सिर पर जटा (लंबे बाल) रखने की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। शायद उन्हें भी नहीं पता रहा होगा कि उनका ये शौक़ उन्हें एक दिन बाबा बना देगा। टुद्दू का दावा है कि उन्होंने लगभग 40 सालों से न अपने सिर के बाल नहीं कटवाए हैं और न ही अपने बालों को धोआ है।
ईश्वर की देन मानते हैं टुद्दू
आपको जानकार हैरानी होगी कि टुद्दू के बाल उनके कद से भी लंबे हैं। उनके जटाओं की लंबाई लगभग 7.3 फ़ीट है। ख़बरों के अनुसार, अगर वो अपनी जटाओं को खोल दें, तो उन्हें चलने में भी परेशानी होती है, इस वजह से वो अपनी जटाओं को गूँथकर रखते हैं। टुद्दू ने बताया कि उनके बाल बढ़ाने के शौक़ की वजह से लोग उन्हें महात्मा समझने लगे हैं। धर्म में आस्था रखने वाले टुद्दू इसे ईश्वर की देन मानते हैं।
भगवान का आशीर्वाद समझकर सहेज कर रखे बाल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टुद्दू को बचपन से ही लंबे बाल रखने का शौक़ रहा है। टुद्दू ने बताया, "40 साल पहले एक दिन मेरे सपने में भगवान आए और आदेश देते हुए कहा कि अपने बालों को कभी भी मत कटवाना और न ही बालों को कभी धोना।" टुद्दू ने आगे कहा, "इसके बाद से ही मैंने इसे भगवान से मिला आशीर्वाद समझकर अपने बालों को सहेज कर रखने लगा।"
जटा बन चुकी है टुद्दू की पहचान
टुद्दू 31 सालों तक वन विभाग में संविदा के रूप में कार्य भी कर चुके हैं। बड़ी जटाओं की वजह से टुद्दू के गाँव और उसके आस-पास के लोग उन्हें 'जटावाले बाबा' के नाम से बुलाते हैं। टुद्दू ने पिछले 40 सालों में न ही अपने एक बाल कटवाए हैं और न ही उन्हें एक बार भी धोया है। इसी वजह से उनके बालों में अपने आप ही जटा बन गई। अब यह जटा टुद्दू की पहचान बन चुकी है।
रिकॉर्ड बनाने की चाहत में इस व्यक्ति ने भी नहीं कटवाए अपने बाल
टुद्दू की तरह ही मध्य प्रदेश के बड़वानी में एक व्यक्ति ने गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए पिछले कई सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं। 2015 की एक रिपोर्ट के अनुसार, बड़वानी के पलसूद के वेदपुरी में रहने वाले 45 वर्षीय सखाराम ने गिनीज़ बुक में नाम दर्ज करवाने के लिए पिछले 30 सालों से अपने बाल नहीं कटवाए हैं। सखाराम के बाल बढ़ कर उस समय 5.8 फ़ीट तक पहुँच गए थे।
इस खबर को शेयर करें