Page Loader
पुलिस स्टेशन में काम करता है यह नन्हां कुत्ता, काम के वक्त सोने पर गंवाया बोनस
यह नन्हां कुत्ता करता है पुलिस की नौकरी

पुलिस स्टेशन में काम करता है यह नन्हां कुत्ता, काम के वक्त सोने पर गंवाया बोनस

लेखन सयाली
Jan 26, 2025
11:26 am

क्या है खबर?

कुत्ते बेहद समझदार जानवर होते हैं, जिन्हें आसानी से ट्रेन किया जा सकता है। लैब्राडोर और जर्मन शेफर्ड जैसे कुत्ते पुलिस बल में भी शामिल होते हैं और अपने-अपने इलाकों की सुरक्षा में मदद करते हैं। इसी कड़ी में चीन में पहली बार एक नन्हें-से कोर्गी को पुलिस की नौकरी पर रखा गया। हालांकि, वह नौकरी के दौरान सो गया, जिस कारण उसने अपना बोनस गंवा दिया। चलिए इस प्यारे-से पंजों वाले पुलिस अधिकारी की कहानी जानते हैं।

करियर

इस तरह शुरू हुआ फुजई का करियर 

इस कुत्ते का नाम फुजई है और इसका जन्म 28 अगस्त, 2023 को हुआ था। उसने चीन के शेडोंग प्रांत के वेफांग में स्थित पुलिस कुत्ता प्रशिक्षण बेस में ट्रेनिंग ली। इस कुत्ते ने जनवरी 2024 में रिजर्व विस्फोटक-पहचानकर्ता के रूप में अपना काम शुरू किया था, जब वह 4 महीने का पिल्ला था। इसके मालिक ने इसे 2 महीने की उम्र में पुलिस कुत्ता प्रशिक्षण बेस को दान कर दिया गया था।

काम

पुलिस डॉग ट्रेनर ने पहचानी थी फुजई की क्षमता

काउंटी पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के डॉग बेस में पुलिस डॉग ट्रेनर झाओ किंगशुई ने फुजई की क्षमता को पहचाना था। किंगशुई को फुजई से मिलते ही समझ आ गया था कि उसमें वे सारी खूबियां हैं, जो पुलिस कुत्ता बनने के लिए जरूरी हैं। अक्टूबर में फुजई ने पूरी तरह से योग्य पुलिस कुत्ता बनने के लिए स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इस नन्हें से पुलिस अफसर ने पिछले साल कई सुरक्षा कार्यों को पूरा किया और नाम भी कमाया।

सोशल मीडिया

सोशल मीडिया स्टार बन चुका है फुजई

वेफांग पुलिस कुत्ता प्रशिक्षण बेस ने इस कोर्गी का सोशल मीडिया अकाउंट भी बनाया है, जिसका नाम 'पुलिस डॉग फुजई एंड हिज कामरेड्स' है। इसके जरिए वह इंटरनेट पर छा गया है और 3.84 लाख से अधिक लोग उसे फॉलो करने लगे हैं। इस अकाउंट पर फुजई के काम और ट्रेनिंग से जुड़े मजेदार वीडियो साझा किए जाते हैं। हर उपलब्धि के लिए फुजई को एक लाल फूल, उपहार और खिलौनों से सम्मानित किया जाता है।

वीडियो

फुजई का शरारत करना उसे पड़ गया भारी

फुजई का एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी उसके साथ मीटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वह कहते हैं, "आपने इस साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। आपने पुलिस कुत्तों के लिए लेवल 4 का मूल्यांकन पास कर लिया है।" हालांकि, इसके बाद वह कोर्गी को मजाकिया अंदाज में डांट भी लगाते हैं। अधिकारी कहते हैं, "आप काम के दौरान सोए और आपने अपने खाने के बर्तन में पेशाब की, इसलिए आपके स्नैक्स ले लिए जाएंगे।"