Page Loader
14 करोड़ रुपये की कीमत वाला यह भैंसा खाता है काजू-बादाम, वजन 1,300 किलो

14 करोड़ रुपये की कीमत वाला यह भैंसा खाता है काजू-बादाम, वजन 1,300 किलो

Nov 05, 2019
09:10 pm

क्या है खबर?

समय-समय पर देश के कई हिस्सों में पशु मेले लगते रहते हैं, लेकिन राजस्थान के पुष्कर में लगने वाल अंतरराष्ट्रीय पशु मेला अपने आप में काफी ख़ास होता है। इस बार इस मेले में विभिन्न प्रजाति के लगभग पाँच हज़ार से अधिक पशु पहुँचे हैं। इन्ही में से एक है मुर्रा नस्ल का भैंसा भीम, जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है। भैंसा छह साल का है और इसका वजन 1,300 किलो है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

आकर्षण

मेले में आए पशु कर रहे हैं लोगों को आकर्षित

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुष्कर पशु मेले में भीम को दूसरी बार प्रदर्शन के लिए लाया गया है। भीम के मालिक जवाहर लाल जांगिड़, बेटे अरविंद जांगिड़ अन्य सहयोगियों के साथ जोधपुर पुष्कर पहुँचे। बता दें कि मरुस्थल भूमि में सजी पशुओं की मंडी में कई ऊँट और घोड़े अपनी नस्ल, क़द-काठी के कारण मेले में आए हज़ारों देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी तरफ़ आकर्षित कर रहे हैं। ऐसे में पशु मेले की छठा देखने लायक़ है।

ख़र्च

खुराक पर ख़र्च होता है डेढ़ लाख रुपये प्रति महीना

आपको जानकर हैरानी होगी कि हाथी के आकार का दिखने वाल यह भैंसा बहुत मज़बूत है और इसके रखरखाव और खुराक पर हर महीने लगभग डेढ़ लाख रुपये ख़र्च होते हैं। अरविंद ने बताया, "भैंसे को रोज़ाना एक किलो घी, आधा किलो मक्खन, 200 ग्राम शहद, 25 लीटर दूध, एक किलो काजू-बादाम आदि खिलाया जाता है।" अब खुद ही सोच लीजिए, जिस पशु को ऐसी खुराक दी जाएगी उसका आकार हाथी की तरह तो होगा ही।

पुरस्कार

कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जीते हैं पुरस्कार

अरविंद के अनुसार, वे मेले में भैंसे को बेचने के लिए नहीं बल्कि मुर्रा नस्ल के संरक्षण व संवर्धन के उद्देश्य से केवल प्रदर्शन के लिए लाए हैं। पिछले साल पहली बार पुष्कर मेले में भीम को लाया गया था। इसके बाद कई मेलों में आयोजित पशु प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पुरस्कार जीते हैं। इस बार वे पहली बार इच्छुक पशुपालकों को भीम का सीमन उपलब्ध करा रहे हैं। मुर्रा नस्ल के इस भैंसे के सीमन की काफी माँग है।

कीमत

एक साल में बढ़ी दो करोड़ रुपये कीमत

ख़बरों के अनुसार, भीम का वजन एक साल में सौ किलो तक बढ़ गया है और साथ ही उसकी कीमत भी दो करोड़ रुपये बढ़ चुकी है। पिछले साल जब पुष्कर मेले में भीम पहली बार आया था, तब उसका वजन 1,200 किलो था और कीमत 12 करोड़ रुपये थी। अब लोग भीम को 14 करोड़ रुपये में लेने की बात कर रहे हैं। भीम के आकर्षक शरीर को देखकर पशु प्रेमी उसको ख़रीदने के लिए उत्सुक हो जाते हैं।

अन्य मामला

2017 में दुनिया का सबसे महँगा भैंसा था युवराज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भीम अपनी तरह का इकलौता भैंसा नहीं है, जिसकी क़ीमत इतनी ज़्यादा है। हरियाणा के मुर्रा प्रजाति के भैंसे युवराज की कीमत 2017 में 9 करोड़ रुपये लगाई गई थी। उस समय इसे दुनिया का सबसे महँगा भैंसा माना जाता था। युवराज के मालिक किसान कर्मवीर सिंह के अनुसार, 2017 तक युवराज सालाना 50 लाख रुपये की कमाई करता था। युवराज के सीमन का एक डोज़ बहुत महंगा बिकता है।