एशिया की सबसे उम्रदराज मॉडल है यह बुजुर्ग महिला, जानिये कितनी है उम्र
क्या है खबर?
कहते हैं 'अगर किसी चीज़ का शौक है तो हम उसमें कई ऊंचाइयों को छू सकते हैं।'
लेकिन अगर वही शौक 96 की उम्र में ऊंचाइयों तक पहुंचाए, तो यह सुनकर आप कैसा रिएक्ट करेंगे। शायद एक पल के लिए तो आप हैरान होकर ये सोचेंगे कि हम कहना क्या चाहते हैं।
दरअसल, हाल ही में 96 साल की एक बुजुर्ग महिला एशिया की सबसे उम्रदराज मॉडल बनी हैं।
आइये इस महिला के बारे में जानते हैं।
मॉडलिंग की शुरुआत
एलिस पैंग की पोती ने बनाया उन्हें मॉडल
1923 में जन्मीं 96 साल की एलिस पैंग ने बताया कि उन्हें अच्छे और डिजाइनर कपड़े पहनने का शौक है। मगर उन्होंने मॉडलिंग के बारे में कभी सोचा ही नहीं था।
एलिस अपनी मॉडलिंग का सारा क्रेडिट अपनी पोती को देती हैं।
एक बार उनकी पोती ने 65 साल की मॉडल्स का विज्ञापन देखा और विज्ञापन देखकर उसने अपनी दादी की फोटो मॉडलिंग के लिए भेजी, जिसमें उनका चयन हो गया।
इसके बाद से ही मॉडलिंग का सिलसिला शुरू हुआ।
बयान
एक चैलेंज की तरह थी मॉडलिंग
एलिस ने बताया, "मॉडलिंग मेरे लिए किसी चैलेंज से कम नहीं था और मैं कभी भी किसी चैलेंज से पीछे नहीं हटी। इसलिए मैंने ठान लिया कि मॉडलिंग तो करके ही रहूंगी।"
इसके अलावा उन्होने यह भी बताया कि उन्हें मॉडलिंग का कोई अनुभव नहीं था। उनके मैनेजर, मेकअप आर्टिस्ट्स और हेयर ड्रेसर ने उन्हें काफी चीजें सिखाईं, जिससे की उन्हें मॉडलिंग पसंद आने लगी।
अब तो उन्हें इस फील्ड में तीन साल हो गए हैं।
जानकारी
इन ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करती हैं एलिस
एलिस ने बताया कि उन्हें यह जानकर अच्छा लगता है कि इस उम्र में भी लोग उन्हें उनके काम की वजह से पसंद करते हैं। उन्हें इस चीज़ की कभी उम्मीद भी नहीं थी कि वह गुच्ची, वेलेंटिनो, एलेरी जैसी ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग करेंगी।
फिटनेस का राज
बिना एक्सरसाइज के अपने आप को रखती है फिट
ये तो सभी जानते है कि एक्सरसाइज करना सेहत के लिए कितना लाभदायक है। लेकिन आपको बता दें कि एलिस किसी भी तरह की एक्सरसाइज और स्ट्रिक्ट डाइट नहीं लेती है, उनकी बॉडी नेचुरल तरीके से ऐसी ही है।
एलिस ने बताया कि 90 की उम्र के बाद करियर शुरू करने को लेकर जहां कई लोग उनसे प्रेरित हैं। वहीं कई लोग उनके इस फैसले पर सवाल उठाते हैं। लेकिन ऐसे लोगों को एलिस सिर्फ नजरअंदाज करना पसंद करती है।