Page Loader
व्यक्ति ने कूड़ा बेचकर एक साल में कमाए 55 लाख रुपये, जानिए कैसे
कूड़े को बेचकर व्यक्ति ने कमाए लाखों रुपये (प्रतीकात्मक तस्वीर)

व्यक्ति ने कूड़ा बेचकर एक साल में कमाए 55 लाख रुपये, जानिए कैसे

लेखन अंजली
Jul 10, 2024
06:53 pm

क्या है खबर?

क्या आप जानते हैं कि कूड़ा किसी खजाने से कम नहीं होता है? यह बात आपको भले ही समझ न आए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी के रहने वाले 30 वर्षीय लियोनार्डो उरबानो इसे सच मानते हैं। वह रोजाना सुबह नाश्ता करने के बाद कूड़े के ढेर को छानने के लिए निकल पड़ते हैं और ऐसा करते हुए उन्होंने एक साल में 55 लाख से ज्यादा रुपये कमाए। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कमाई

लियोनार्डो ने एक साल में कूड़ा बेचकर कमाए 55 लाख से ज्यादा रुपये

कई लोगों को लियोनार्डो का ऐसा करना एक असामान्य शौक या अजीब जुनून जैसा लग सकता है, लेकिन उनके लिए यह एक संपन्न आजीविका है। दरअसल, उन्होंने पिछले साल कूड़े में बेकार पड़ी वस्तुओं को बेचकर एक लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 55 लाख रुपये) कमाए। उनकी खोजों में फेंडी बैग और कॉफी मशीन से लेकर सोने के गहने और यहां तक कि नकदी के ढेर तक शामिल हैं। ऐसे लियोनार्डो ने कूड़े को एक अच्छे खासे व्यवसाय में बदल दिया।

कारण

कैसे मिल जाती है लियोनार्डो को इतनी कीमती वस्तुएं?

लियोनार्डो को कूड़े में से ऐसी वस्तुएं इसलिए मिल जाती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय परिषदें साल में कई बार मुफ्त कूड़ा उठाने वाली सेवाएं प्रदान करती हैं। इसका फायदा उठाते हुए लोग उन चीजों को भी कूड़े में फेंक देते हैं, जिनका वे इस्तेमाल नहीं करते हैं। हालांकि, लियोनार्डो के लिए वे वस्तुएं ही मूल्यवान होती हैं। लियोनार्डो कूड़े में से खोजी गई अधिकांश चीजों को ऑनलाइन बेच देता है, जबकि कुछ अपने पास रखता है।

तरीका

अमीरों वाली जिंदगी जीते हैं लियोनार्डो

लियोनार्डो ने CNBC को बताया, "जब मुझे कोई नया गैजेट चाहिए होता है तो मैं उसे तुरंत खरीद लेता हूं और पुराने को सिर्फ इसलिए फेंक देता हूं क्योंकि उसकी बैटरी सही से काम नहीं कर रही होती है। इस काबिल मुझे कूड़े के ढेरों ने बनाया है।" उन्होंने आगे यह भी बताया, "कूड़े से मिलने वाली वस्तुओं को बेचने से पहले थोड़ी-सी सफाई या मामूली मरम्मत की जरूरत होती है, जिसके बाद उन्हें आसानी से बेच पाता हूं।"

जानकारी

डंपस्टर डाइविंग क्या है?

बता दें कि लियोनार्डो के काम को ही डंपस्टर डाइविंग कहा जाता है और वह लगभग 4 सालों से यह कर रहे हैं। इससे कमाए जाने वाले पैसों का इस्तेमाल लियोनार्डो अपने खान-पान, अपार्टमेंट के किराए का भुगतान करने के लिए करते हैं। यही नहीं, लियोनार्डो ने बताया कि सालों-साल तक उन्हें कपड़े धोने का डिटर्जेंट भी कूड़े के ढेर से मिल जाता है, जो 30 से 40 प्रतिशत तक भरा होता है और उससे उनके कपड़े धुल जाते हैं।