उत्तर प्रदेश: बंद घर में घुसे चोरों ने पहले बनाई चाय, फिर की लाखों की चोरी
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। वहां एक बंद घर में घुसे चोरों ने पहले रसोई में चाय बनाकर उसका स्वाद लिया और फिर आराम से पूरे घर को खंगालकर लाखों रुपये के जेवर सहित 10,000 रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए। घर में चाय की चुस्की लेते हुए चोरी करने की इस घटना से साफ पता चलता है कि इलाके में चोरों को पुलिस का बिल्कुल खौफ नहीं है।
क्या है पूरा मामला?
बस्ती के सोनहा थाना से कुछ दूरी पर फेरसम गांव में शिव कुमार मिश्रा का परिवार रहता है। 27 अक्टूबर को शिव के पिता की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से घर पर ताला लगाकर पूरा परिवार लखनऊ आ गया। इसी बीच गत दिनों बंद घर को देखकर चोर चोरी के इरादे से बड़ी ही चालाकी के साथ मेन दरवाजे के ताले को न तोड़ते हुए चैनल का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए।
खाली घर देखकर चोरों ने चाय की चुस्की लेते हुए की चोरी
पुलिस ने बताया कि पूरे घर में किसी के न होने पर चोरों ने आराम से चोरी करने का फैसला किया। उन्होंने पहले रसोई में चाय बनाई और फिर चाय के मजे लेते हुए चोरी को अंदाम दिया। चोरों ने पूरे घर के सामान को बिखेर दिया और कमरे में मौजूद अलमारी और बक्से के ताले तोड़-तोड़कर सोना-चांदी और नकद रुपये लेकर चले गए। उन्होंने बताया कि चोर करीब पांच-छह लाख रुपये के जेवर और 10,000 रुपये नकद ले गए।
मालिक के वापस लौटने पर हुआ वारदात का खुलासा
कुछ दिनों बाद शिव के वापस लौटने पर चोरी की वारदात का खुलासा हुआ। उन्होंने सबसे पहले चैनल गेट का ताला टूटा देखा। इसके बाद जब अंदर गए तो सारा सामान बिखरा था और रसोई में चाय के गंदे बर्तन रखे मिले। इससे उन्होंने अंदाजा लगाया कि घर खाली पाकर चोरों ने बड़े आराम से चोरी की। शिव के मुताबिक, उनके घर से अंगूठी, हार, पायजेब समेत करीब पांच-छह लाख रुपये के गहनें और 10,000 रुपये गायब हैं।
पुलिस ने FIR दर्ज कर शुरू की जांच
शिव ने सोनहा पुलिस को घर में हुई चोरी की घटना के बारे में जानकारी देने के लिए थाना प्रभारी (SO) को कई बार फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक (SP) को दी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और फिर चोरी की FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी तरह फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।
चोरी के बाद मालिक के साथ शिकायत करने पहुंचा चोर
इससे पहले मुंबई के पंजरापोल इलाके में रह रहे 29 वर्षीय संतोष शिंदे ने अपने पड़ोसी रमेश महतो के घर से 30,000 रुपये कीमत की सोने की चेन और 50,000 रुपये नकद चुराए थे। रमेश को जब चोरी का पता चला तो वह बहुत हैरान था और उसने इस बात की जानकारी पड़ोसियों को दी। किसी को शक न हो, इसलिए शिंदे खुद महतो के साथ पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि, बाद में वह पकड़ा गया।