बारात के साथ 11 किलोमीटर दौड़कर शादी के फेरे लेने पहुंचा दूल्हा, जानिए क्या रही वजह
आजतक आपने कई तरह की शादियां और बारातें देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी दूल्हे को अपनी बारात में भागते हुए देखा है? शायद नहीं! मगर बीते सोमवार मध्य प्रदेश में एक ऐसी बारात निकली, जिसे देखकर सब हैरान रह गए। दरअसल, यहां शेरवानी पहने एक दूल्हा सड़क पर बेतहाशा दौड़ता दिखाई दिया और उसके पीछे करीब 50 बाराती भी इसी तरह भाग रहे थे। आइए जानें इसके पीछे की वजह।
फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए दूल्हे ने लगाईं दौड़
यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है जहां लोगों ने एक अद्भुत बारात देखी, जिसके अंतर्गत दूल्हे से लेकर बाराती तक सब भाग रहे थे, बल्कि यह कहना ज्यादा ठीक होगा कि सब दौड़ रहे थे। देखकर अजीब ज़रूर लग रहा था, लेकिन ये कोई भागम-भाग या मारामारी नहीं थी और न ही मुहूर्त निकलने की हड़बड़ी। दरअसल, यह अनोखी बारात एक फिटनेस ट्रेनर की थी जो अपनी शादी के जरिए सबको फिटनेस का संदेश दे रहा था।
दूल्हे के पूरे लिबास में 11 किमी भागा दूल्हा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज मालवीय (दूल्हा) पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं। फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए ही नीरज 11 किमी तक दौड़कर फेरे लेने के लिए पहुंचा। बता दें कि नीरज की बारात गणेश नगर से निकली थी, जिसके दौरान नीरज शेरवानी पहनकर तैयार हुआ था। सिर पर साफा, साफे में कलगी और गले में गुलाब की माला। बस फर्क इतना था कि वह घोड़ी या बग्घी पर सवार न होकर भाग कर अपनी शादी के मंडप में पहुंचा।
हैरान कर देने वाला था बारातियों का ड्रेसकोड
इस बारात की सबसे मजेदार बात यह थी कि इसमें शामिल 50 से ज्यादा बाराती भी नीरज के साथ-साथ करीब 11 किमी तक दौड़े, जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। इतना ही नहीं, बारातियों का ड्रेसकोड बिल्कुल मेराथॉन के भागीदारों के जैसा था यानी इस बारात के बारातियों ने पीले रंग की टी-शर्ट के साथ ट्राउजर पहना हुआ था। इस अनोखी बारात के दूल्हे के मुताबिक, उसके जीवन का सिर्फ एक ही मकसद है, 'फिटनेस को बढ़ावा देना।'
ऐसी बारात के लिए घरवालों को राजी करना था मुश्किल
नीरज ने बताया कि दौड़ लगाकर शादी स्थल तक जाने के लिए परिवारवाले पहले राजी नहीं थे। मगर कई मशक्कतें करने बाद उन्होनें परिवारवालों को मना ही लिया। वहीं, घर में जो लोग दौड़ने में असमर्थ थे, उन्हें गाड़ियों से विवाह स्थल तक पहुंचाया गया। हालांकि, परिवार की ख्वाहिश को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पारंपरिक तौर-तरीकों से शादी की और अपनी दुल्हन को गाड़ी में घर लेकर गए।