
चीन: कचरे के ढेर में रह रही थी किरायेदार, एक साल से नहीं की सफाई
क्या है खबर?
कुछ लोगों को साफ-सफाई बहुत पसंद होती है। इसके उलट कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कचरे के ढेर में रहने को तो तैयार हैं, लेकिन साफ-सफाई करने के लिए नहीं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला चीन से सामने आया है।
यहां पर एक अपार्टमेंट में रह रही एक महिला किरायेदार ने एक साल से अधिक समय से अपने घर का कचरा बाहर ही नहीं फेंका था। वह उसी कचरे के ढेर में आराम से रह रही थी।
मामला
क्या है मामला?
यह मामला चीन के शेडोंग प्रांत के किंगडाओ का है। यह पर स्थित अपार्टमेंट के मालिक उस वक्त हैरान रह गए, जब वो अपने किराये पर दिए हुए अपार्टमेंट के अंदर गए।
उन्होंने जिस किरायेदार को वह अपार्टमेंट दिया था, वह कचरे की ढेर के बीचो-बीच बैठकर फोन चला रही थी।
किरायेदार ने एक साल से अधिक समय से अपने घर से कचरा नहीं हटाया था। इसके कारण कूड़े का ढेर अपार्टमेंट की खिड़कियों तक पहुंच गया था।
गंदगी
गंदगी के कारण घर से आ रही थी तेज बदबू
अपार्टमेंट के मालिक जी के मुताबिक, अपार्टमेंट की हालत ऐसी थी कि कोई भी जगह बगैर कूड़े की नहीं दिखाई दे रही थी।
किरायेदार ने एक साल से ज्यादा समय से अपार्टमेंट में गंदगी का ढेर लगा रखा था और हर जगह सामान बिखरा पड़ा था।
कूड़े के कारण अपार्टमेंट से बहुत तेज बदबू भी आ रही थी। जी ने बताया कि वह बदबू ऐसी थी कि अगर वह वहां रुक जाते तो उन्हें उल्टी हो जाती।
समय
सफाई में लगा 5 घंटे का समय
अपार्टमेंट की बदतर हालत को देखकर इसकी सफाई करवाई गई, जिसमें कुल 5 घंटे का समय लगा।
ये सब देखने के बाद जी ने किरायेदार को रहने के लिए नई जगह ढूंढने के लिए कहा। इसके लिए जी ने कुछ दिन का समय दिया और साथ ही कुछ वित्तीय मुआवजा भी दिया क्योंकि उन्हें किरायेदार की हालत ठीक नहीं लग रही थी।
घर में कचरा जमा करना और उसी कचरे के बीच रहना और सोना वाकई एक दुर्लभ घटना है।
अन्य मामला
UK से भी सामने आ चुका है ऐसा ही मामला
इससे पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) में भी ऐसा ही एक मामला समाने आया था।
यहां पर एक पूर्व किरायेदार ने घर में 600 बीयर के डिब्बे, सिंक में ढेर सारे बर्तन और यहां तक कि इस्तेमाल किए हुए अंडरवियर का एक ढेर भी छोड़कर चले गए थे।
इसके बाद जब नए किरायेदार घर में रहने के लिए दाखिल हुए तो वे घर की ऐसी बदतर हालत देखकर हैरान रह गए थे।