
ताइवान: गलती से आदमी ने निगल लिया एयरपॉड, पेट के अंदर भी कर रहा था काम
क्या है खबर?
कुछ दिनों पहले की ही बात है एक आईफोन को शार्क ने काट दिया था, इसके बाद भी वो काम कर रहा था।
अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ताइवान के एक व्यक्ति ने एयरपॉड को गलती से निगल लिया, इसके बाद भी वो पेट के अंदर काम कर रहा था।
व्यक्ति ने दावा किया कि उसने गलती से निगल लिया था, लेकिन यह उसके पेट में भी चालू था।
आइए जानें पूरी घटना।
घटना
नींद में निगला एयरपॉड
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेन सु नाम का एक व्यक्ति कान में एयरपॉड लगाए ही सो गया, लेकिन जब वो जगा तो उसे केवल एक ईयरबड ही मिला।
इसके बाद उसने हर जगह उसकी तलाश की। जब वो कहीं नहीं मिला तो उसने ईयरबड खोजने के लिए आईफोन के एयरपॉड ट्रैकिंग फीचर का इस्तेमाल किया।
इससे पता चला कि ईयरबड अभी उसके कमरे में ही कहीं पर है। हालाँकि वो कहा है, यह पता नहीं चला।
एयरपॉड
जल्द ही पता चला कि एयरपॉड है पेट में
हर जगह देखने के बाद सु ने एयरपॉड के बिपिंग साउंड पर ध्यान दिया।
आईफोन ट्रैकर द्वारा ट्रिगर उसके चारों तरफ़ ही घूम रहा था। इसके बाद उसे विश्वास हो गया कि ईयरबड उसके पेट में ही है और अच्छी तरह से काम कर रहा है।
सु ने डेली मेल को बताया, "मैंने अपने कंबल के नीचे की जाँच की और चारों ओर देखा, लेकिन ईयरबड नहीं मिला। बाद में अहसास हुआ कि मेरे पेट से आवाज़ आ रही है।"
स्थिति
एक्स-रे से पता चली ईयरबड की सही स्थिति
अहसास होने के बाद सु अपने अनुमान के साथ डॉक्टर के पास पहुँचा।
ईयरबड उसके पेट में ही है, इसका पता लगाने के लिए उसने एक्स-रे करवाया।
स्कैन के बाद ईयरबड की सही स्थिति का पता चल गया। हालाँकि, उसे निकालने के बारे में डॉक्टरों ने कहा कि इसके लिए सर्जरी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि ये मल के साथ बाहर आ जाना चाहिए, नहीं तो बाद में सर्जरी का सहारा लेना होगा।
अवस्था
ईयरबड चालू अवस्था में निकला बाहर
जैसी डॉक्टर ने संभावना व्यक्त की थी, ईयरबड वैसे ही मल के साथ बाहर आ गया।
यह सुनने में भले ही आश्चर्यजनक लगे, लेकिन ईयरबड के बाहर निकलने के बाद उसे धोकर सुखाया गया फिर भी वो ठीक से काम कर रहा है।
सु ने कहा कि एयरपॉड की बैटरी अभी भी 41% थी। अपने इस अनुभव को सु ने पूरी तरह जादुई बताया। इस घटना के बाद अब हम समझ गए है कि एयरपॉड पूरी तरह से वॉटरप्रूफ़ है।