ताइवान: बीमा की 10 करोड़ की राशि पाने के लिए व्यक्ति ने कटवा लिए अपने पैर
लोग अपनी आर्थिक मदद के लिए बीमा लेते हैं, ताकि कोई अनहोनी होने पर उन्हें परेशान न होना पड़े। हालांकि, कुछ लोग महज बीमा की रकम ऐंठने के लिए गलत रास्ते भी अपना लेते हैं। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला ताइवान से सामने आया है। दरअसल, यहां एक व्यक्ति ने बीमा के पैसों को हासिल करने के लिए 10 घंटों तक अपने पैर बर्फ के पानी में डुबाकर रखे। इसके चलते उसे अपने दोनों पैर कटवाने पड़े।
फ्रॉस्ट बाइट के कारण कटवाने पड़े दोनों पैर
चांग नामक व्यक्ति पर फ्रॉस्ट बाइट के कारण 10 करोड़ से अधिक रकम का झूठा दावा करने का आरोप है। चांग ने दावा किया था कि उसके पैर फ्रॉस्ट बाइट के कारण काम करना बंद कर चुके थे, जिसके चलते उन्हें कटवाना पड़ा। बता दें कि फरवरी में उसके पैर काट दिए गए थे। अब 24 साल के चांग पर जानबूझकर अपने पैरों को बर्फ की बाल्टी में डुबोने का आरोप लगाया गया है।
-78.5C तापमान वाले पानी में 10 घंटे डुबाए अपने पैर
बताया जा रहा है कि चांग के पैरों को -78.5C तापमान वाले पानी में पूरे 10 घंटे तक डुबोया गया था। यह सब कथित तौर पर 10 करोड़ रुपये के बीमा भुगतान के लिए किया गया था। हालांकि, चांग ने इससे उलट बात करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उत्तरी ताइवान में एक स्कूटर दुर्घटना के दौरान उसे फ्रॉस्ट बाइट के कारण चोट लगी थी, जिसके चलते उसके पैर निष्क्रिय हो गए थे और उन्हें कटवाना पड़ा।
लियाओ नामक व्यक्ति ने की चांग की मदद
ताइपे जिला अभियोजक कार्यालय के अनुसार, चांग की इस योजना में 24 वर्षीय लियाओ नाम के एक व्यक्ति ने उसकी मदद की थी। उसने चांग को तारों के जरिए कुर्सी पर बांधा था। साथ ही उसने बाल्टी को बर्फ से भरने में भी मदद की थी। 14 मार्च को दिए गए बयान में दावा किया गया है कि लियाओ ने 27 जनवरी, 2023 को सुबह 2 बजे से दोपहर के बीच इस पूरी घटना को रिकॉर्ड किया था।
कुल 5 बीमा कंपनियों से मांगा था भुगतान
जानकारी के मुताबिक, पैर कटने के एक महीने बाद चांग और लियाओ ने एक बीमा कंपनी से 5.79 लाख रुपये से अधिक मांगे थे। हालांकि, 4 अन्य बीमा कंपनियां भुगतान देने को तैयार नहीं थीं। अपने 8 विकलांगता दावों के बीच, दोनों ने जिन 5 कंपनियों से संपर्क किया, उनमें से सभी ने चांग और लियाओ की हरकतों की सूचना पुलिस को दे दी। ऐसे ही एक और मामले में एक व्यक्ति ने पैसों के लिए पैर कटवा लिए थे।
CIB ने मामले के संबंध में कही ये बात
ताइवान के आपराधिक जांच ब्यूरो (CIB) ने कहा कि चांग ने 'स्कूटर यात्रा' से कुछ दिन पहले ही कई उच्च-भुगतान वाले बीमा पैकेज खरीदे थे। एक प्रवक्ता ने कहा कि ताइवान ट्रॉपिकल क्षेत्र है, जहां प्राकृतिक जलवायु कारकों के कारण अब तक फ्रॉस्ट बाइट का कोई मामला सामने नहीं आया है। CIB ने साक्ष्य प्रस्तुत किए कि कथित दुर्घटना के दिन तापमान 6.1C और 17C के बीच था, जो फ्रॉस्ट बाइट का कारण बनने के लिए बहुत गर्म है।
बचपन के दोस्त हैं दोनों आरोपी
छापेमारी के दौरान पुलिस को वह बाल्टी मिली, जिसका इस्तेमाल चांग ने किया होगा। साथ ही एक पॉलीस्टाइन बॉक्स भी मिला, जिसमें सूखी बर्फ रखी हुई थी। बताया जा रहा है कि चांग और लियाओ बचपन के दोस्त थे, जो कथित तौर पर एक साथ स्कूल जाते थे। अब दोनों पर बीमा धोखाधड़ी के प्रयास का आरोप लगाया गया है। दोनों अपराधियों को बीमा की रकम तो नहीं मिली, लेकिन मुसीबत जरूर गले आन पड़ी।