कैंसर पीड़ित सेलिब्रिटी मैनेजर ने इंफ्लुएंसर को लिया गोद, देखभाल के बदले देंगे 78 करोड़ रुपये
आमतौर पर लोग शिशु या छोटे बच्चे को गोद लेकर उसकी देखभला करते हैं, लेकिन ताइवान के एक अमीर सेलिब्रिटी मैनेजर ने 19 वर्षीय इंफ्लुएंसर को गोद लेकर उसे अपनी देखभाल के बदले में 94 लाख डॉलर (78 करोड़ से ज्यादा रुपये) देने का फैसला किया है। बता दें कि सेलिब्रिटी मैनेजर का नाम सन डेरॉन्ग हैं, जिन्हें कैंसर की बीमारी है। डेरॉन्ग का इंफ्लुएंसर को गोद लेने का मामला तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।
डेरॉन्ग को साल 2013 में चला था कैंसर का पता
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2013 में डेरॉन्ग को पता चला था कि उन्हें मूत्राशय का कैंसर है, जिसके कारण उन्हें लगातार कई दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा था और बार-बार अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा। हालांकि, इतनी परेशानियों के बाद भी डेरॉन्ग ने बीमारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में सकारात्मक मानसिकता बनाए रखी है और यूट्यूब पर काफी सक्रिय रहें, जहां उनके 1.66 लाखा फॉलोअर्स हैं।
यूट्यूब के जरिए इंफ्लुएंसर से मिले डेरॉन्ग
यूट्यूब के जरिए ही डेरॉन्ग को वह इंफ्लुएंसर मिला था। बीते 18 अगस्त को यूट्यूब चैनल वैकीबॉयज के सदस्य झांग शाओन ने एक वीडियो साझा किया, जिसके कंमेंट सेक्शन में डेरॉन्ग ने उनसे पूछा कि क्या वह उनका बेटा बनेंगे। इस बारे में शाओन ने कहा कि वह लंबे समय से डेरॉन्ग को अपने पिता समान मानते हैं। इसके बाद डेरॉन्ग ने शाओन से कहा, "तुम्हें मेरे साथ रहना होगा और मेरे जीवन के अंत तक मेरी देखभाल करनी होगी।"
डेरॉन्ग द्वारा दी जाने वाली राशि है काफी ज्यादा- शाओन
डेरॉन्ग ने शाओन को उनकी देखभाल करने के बदले में उन्हें करोड़ो रुपये देने को भी कहा। इसके बारे में शाओन ने कहा, "डेरॉन्ग द्वारा दी जाने वाली रकम इतनी बड़ी है, जो मैं अपने जीवनकाल में कभी नहीं कमा सकता।" डेरॉन्ग ने यह भी कहा कि वह अपनी शेष संपत्ति उन लोगों को भी दे देंगे, जिनकी वह परवाह करते हैं, लेकिन अपने परिवार को नहीं देंगे क्योंकि उनके पास पहले से बहुत कुछ है।
अपने परिवार को अपनी संपत्ति नहीं देंगे डेरॉन्ग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेरॉन्ग की शादी नहीं हुई है और उनके बच्चे भी नहीं है, लेकिन उनके भाई का परिवार है, जिसे वह अपना मानते थे। हालांकि, उन्होंने कभी उनकी परवाह नहीं की। ताइवान की गुड मॉर्निंग लेहुओ पत्रिका के अनुसार, डेरॉन्ग ने एक बार अपने भतीजे के बच्चे को 30,000 डॉलर (25 लाख से ज्यादा रुपये) दिए थे, लेकिन जब डेरॉन्ग की कैंसर से जुड़ी एक सर्जरी हुई तो परिवार की तरफ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली।
डेरॉन्ग ने इस कारण शाओन को गोद लिया
इस घटना के बाद ही डेरॉन्ग ने बेटे को गोद लेने की इच्छा और अपनी संपत्ति उसके लिए छोड़ने का कारण बताया। डेरॉन्ग ने सीधे तौर पर शाओन को गोद लेने का कारण नहीं बताया है, लेकिन मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि उनके बीच घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध हैं। हालांकि, कारण कुछ भी शाओन ने डेरॉन्ग का बेटा बनने का प्रस्ताव स्वीकार किया और अब वह दोनों साथ रह रहे हैं।