करोड़पति हैं गुजरात के इस गांव के आवारा कुत्ते, जीते हैं आलीशान जिंदगी
क्या है खबर?
गुजरात के बनासकांठा जिले के पालनपुर इलाके के कुशकल गांव के कुत्ते कोई आम कुत्ते नहीं हैं, बल्कि करोड़पति हैं।
यहां कुत्तों को रोजाना हलवा और लड्डू जैसी मिठाइयां खिलाई जाती हैं। गांव का हर घर बारी-बारी से उनके लिए रोजाना 10 किलोग्राम बाजरे की रोटी बनाता है।
यहां कुत्तों की सेवा आज से नहीं पूर्वजों के जमाने से हो रही है। इस परंपरा को लोग पीढ़ी दर पीढ़ी निभाते आ रहे हैं।
आइए इसके पीछे की वजह जानते हैं।
कारण
गांव के आवारा कुत्ते 5 करोड़ रुपये के मालिक
कुशकल गांव में लगभग 700 लोगों का घर है।
गांव में प्रवेश करने से पहले ही 20 बीघे की जमीन दिखाई देती है। इस जमीन के मालिक कोई और नहीं बल्कि गांव के आवारा कुत्ते हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, इस गैर-वर्णित गांव के पूर्वजों ने इस जगह पर आवारा कुत्तों के लिए 20 बीघा कृषि जमीन आवंटित की थी।
आज इस जमीन की अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
इतिहास
इसलिए कुत्तों के लिए आवंटित की गई जमीन
जब पालनपुर नवाब शासन के अधीन था, तब एक नवाब शासक ने ग्रामीणों के बीच जमीन के कुछ टुकड़े बांट दिए थे।
ग्रामीणों ने सोचा कि जब वे आसानी से अपनी आजीविका कमा सकते हैं और अपना पेट भर सकते हैं तो आवारा कुत्तों को अच्छी तरह से खिलाना ज्यादा जरूरी है।
उन्होंने कुत्तों के लिए 20 बीघा जमीन आरक्षित की और तब से इस जमीन से होने वाली कमाई को आवारा कुत्तों के कल्याण पर खर्च किया जाता है।
एकता का संदेश
सभी जातियों और पंथ के लोग करते हैं परंपरा का पालन
कुत्तों के लिए कृषि जमीन के एक टुकड़े को आरक्षित करने का यह निर्णय सालों पहले लिया गया था, लेकिन कुशकल के ग्रामीण अभी भी पूरे दिल से इसका पालन करते हैं।
गांव वालों के लिए अब यह एक परंपरा बन गई है जिसमें ये ग्रामीण अपनी जाति और पंथ को पीछे छोड़ते हुए किसी न किसी तरह से योगदान देते हैं।
देश के बाकी हिस्सों के लिए यह एक प्रेरणा है।
जानकारी
आवारा कुत्तों के लिए विशेष बर्तन और स्वस्थ खाना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुशकल के ग्रामीणों ने एक क्षेत्र का निर्माण किया है जहां वे आवारा कुत्तों को खाना परोसते हैं। उन्होंने खाना पकाने और परोसने दोनों के लिए विशेष बर्तन भी खरीदे हैं।
गांव का हर ग्रामीण यह सुनिश्चित करता है कि सभी आवारा कुत्तों को हर समय स्वस्थ खाना मिले।
इतना ही नहीं, वे यह भी सुनिश्चित करते हैं कि कुत्तों को रोजाना खाने के लिए लड्डू जैसी मिठाइयां भी मिलें।