स्टीव जॉब्स की पुरानी चप्पल हो रही नीलाम, लाखों रुपये लगी है कीमत
ऐपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स टेक्नोलॉजी की दुनिया के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। इसी वजह से उनकी चीजें भी कीमती हैं और लाखों-करोड़ों रुपये में नीलाम होती हैं। इसी कड़ी में अब उनकी एक पुरानी और पहनी हुई चप्पल नीलाम हो रही है, जिसे 48 लाख से लेकर 64 लाख रुपये तक बेचा जा रहा है। अभी तक इस चप्पल की नीलामी में 18 लाख रुपये की दो बोलिया लग चुकी हैं।
नीलामी में चप्पल के साथ NFTs फोटो और किताब भी हैं शामिल
1970 और 1980 के दशक के बीच स्टीव जॉब्स द्वारा पहनी गई एक ब्राउन लेदर बर्किन्स्टॉक एरिजोना चप्पल की नीलामी 11 नवंबर से 13 नवंबर तक की जा रही है। इसके साथ नॉन-फंजिबल टोकेन (NFTs) फोटो और फोटोग्राफर जीन पिगोजी की एक किताब को भी नीलाम किया जा रहा है। इस किताब का नाम 'मेरी जिंदगी के 213 सबसे अहम पुरुष' है। इसमें स्टीव जॉब्स का नाम भी शामिल हैं।
स्टीव की चप्पल को 48 साल से 64 लाख तक बेचने का है इरादा
इस चप्पल की नीलामी जूलिएन्स ऑक्शन की ओर से की जा रही है। जूलिएन्स का मानना है कि स्टीव की इस चप्पल से वह 48 लाख से लेकर 64 लाख रुपये के बीच इसे बेचेंगे। न्यूज 18 के मुताबिक, नीलामी की शुरुआत 12 लाख रुपये से हुई है और अभी तक दो बोलियां 18 लाख रुपये की लग चुकी हैं। नीलामी के अंत तक जो ग्राहक सबसे ज्यादा बोली लगाएगा, वह ही इसे खरीद पाएगा।
होम मैनेजर के पास थी स्टीव की पुरानी चप्पल
अभी तक स्टीव की यह चप्पल उनके पुराने होम मैनेजर मार्क शेफ के पास थी। वह 1980 के दशक में स्टीव के कैलिफोर्निया में स्थित घर की देख-रेख किया करते थे। उस वक्त स्टीव ने उन चप्पल को फेंक दिया था, लेकिन मार्क ने उसे अपने पास रख लिया था। वहीं एक इंटरव्यू के दौरान स्टीव की पूर्व पत्नी क्रिसैन ब्रिनैन ने बताया कि स्टीव को ये चप्पल इसलिए पसंद थी क्योंकि इससे वह आम व्यक्ति जैसे महसूस करते थे।
पहले भी हो चुकी है चप्पल की नीलामी
स्टीव जॉब्स की इन चप्पल को कई बार नीलाम किया जा चुका है। इसे 2017 में मिलान, इटली में सैलोन डेल मोबाइन, 2017 में जर्मनी में बीरकेनस्टॉक मुख्यालय, स्टटगार्ट, जर्मनी में इतिहास संग्रहालय वुर्टेमबर्ग और कई अन्य जगहों में नीलाम किया जा चुका है।
2.5 करोड़ रुपये में बिकी थी स्टीव की जॉब ऐप्लिकेशन
इससे पहले स्टीव जॉब्स की नौकरी के लिए दी गई ऐप्लिकेशन 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा में नीलाम हुई थी। स्टीव की ओर से भरी गई यह जॉब ऐप्लिकेशन साल 1973 की है, जब वे 18 साल की उम्र के थे। स्टीव द्वारा लिखी गई इस पहली और आखिरी जॉब ऐप्लिकेशन में उन्होंने खुद को रीड कॉलेज में पढ़ने वाला इंग्लिश लिटरेचर का छात्र बताया था। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और डिजिटल टेक या डिजाइन इंजीनियर उनके स्पेशल स्किल्स हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्टीव जॉब्स ने साल 1973 में अटारी में टेक्नीशियन के तौर पर स्टीव वॉजनिएक के साथ काम किया। इसके बाद 1976 में दोनों ने एक साथ मिलकर ऐपल कंपनी की शुरुआत की, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक ब्रांड बन गया है। स्टीव ने पहली बार दुनिया को आईफोन की शक्ल में आधुनिक स्मार्टफोन्स का तोहफा दिया था। 2011 में उनके निधन के बाद भी पूरी दुनिया में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनका नाम हमेशा जिंदा रहेगा।