Page Loader
जब योग करने की वजह से लोगों ने गवां दी अपनी जान

जब योग करने की वजह से लोगों ने गवां दी अपनी जान

लेखन अंजली
Jan 06, 2020
08:53 pm

क्या है खबर?

यह बात तो सभी जानते हैं कि योग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके नियमित अभ्यास से शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप को स्वस्थ रख जा सकता है। मगर, क्या आपने यह बात सुनी है कि योगाभ्यास करने से लोगों की जान भी जा सकती है? शायद नहीं! इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है, क्योंकि भारत में कुछ मौते योग की वजह से भी हुई हैं और उन्हीं में से कुछ के बारे में आज हम आपको बताएंगे।

मामला-1

योगाभ्यास करते समय आए हार्ट अटैक ने ली जान

यह मामला छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद जिले के नगर पालिका नवापारा-राजिम का है, जहां के CMO भुनेश्वर साय की मौत योगाभ्यास करते समय आए हार्ट अटैक से हुई थी। जानकारी के अनुसार, भुनेश्वर साय रोज सुबह 4 बजे उठकर अपने घर में ही कुछ सरल योगासनों का अभ्यास करते थे। ठीक ऐसा ही उन्होनें पिछले साल 13 जून की सुबह के समय भी किया था। मगर, अफसोस उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।

मामला-2

स्कूल में योगाभ्यास करते समय नौ साल की बच्ची ने गंवाई जान

यह मामला हरियाणा राज्य के गोहाना स्थित आईबी स्कूल का है, जब योग सेशन के दौरान योगाभ्यास को दौरान चौथी कक्षा की छात्रा की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक, नौ वर्षीय लाभ्या नामक बच्ची योग करते हुए अचानक जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ी और उसके मुंह से झाग निकलने लगा, जिसके बाद बच्ची को सिविल अस्पताल ले जाया गया। मगर, हालत गंभीर होने के चलते बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

मामला-3

योगाभ्यास के दौरान गले में कपड़े का फंदा लगने से मासूम की मौत

यह मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र का है, जहां योगाभ्यास करते समय एक मासूम की मौत हो गई थी। जानकारी के मुताबिक 12 साल का मासूम बच्चा टीवी पर योग देखने के बाद खुद उन्हें करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसी दौरान उसके गले में अचानक से कपड़े का फंदा लग गया था। इसके बाद बच्चे को परिवार वाले उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था।