काफी देर तक कपड़े देखकर बिना खरीदे जाने लगे ग्राहक, दुकानदार ने कर दी पिटाई
आप भी कई बार कपड़े की दुकान पर जाते होंगे और कपड़े पसंद करने में काफी समय लगाते होंगे। कई बार काफी देर तक देखने के बाद भी जब कोई कपड़ा पसंद नहीं आता है, तो आप वापस आ जाते होंगे। लेकिन अगली बार ऐसा करने से पहले सोच लें, क्योंकि आपकी पिटाई भी हो सकती है। हाल ही में एक दुकान में काफ़ी देर कपड़े देखने के बाद बिना ख़रीदे वापस निकलने पर एक युवक की पिटाई हो गई।
समय बर्बाद किए जानें से भड़क गया सेल्समैन
जानकारी के अनुसार, एक युवक को दुकान में काफी देर तक कपड़ा देखना और बिना ख़रीदे ही वापस निकलना काफ़ी महँगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि युवक द्वारा समय बर्बाद किए जाने से दुकान का सेल्समैन उसके ऊपर भड़क गया। इसके बाद परिवार के साथ पहुँचे युवक को उसने गालियाँ देनी शुरू कर दी और मारपीट भी की। बता दें कि दुकानदार के ऊपर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।
कई कपड़े देखकर बिना लिए ही वापस जाने लगा परिवार
दरअसल, ग्रेटर नोएडा के पाली गाँव के रहने वाले अमित कुमार कुरियर कंपनी में नौकरी करते हैं। रविवार देर शाम को वो अपनी बहन निकिता, सरोज और भाभी टीना के साथ दादरी के बड़ा बाज़ार स्थित एक कपड़े की दुकान पर ख़रीदारी के लिए पहुँचे। दुकान पर उन्होंने लगभग 30 मिनट तक सभी कपड़ों की तह खुलवाकर कई कपड़े देखे। इसके बाद भी परिवार को कुछ पसंद नहीं आया और वो वहाँ से बिना कुछ लिए ही वापस जाने लगे।
सेल्समैन ने ग्राहक को धक्का देकर दुकान से बाहर निकाला
इतना समय बर्बाद करने और बिना कुछ लिए जाता देखकर दुकान का सेल्समैन अमित के परिवार पर भड़क गया और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब अमित ने सेल्समैन का विरोध किया, तो सेल्समैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की और दुकान से धक्का देकर बाहर निकाल दिया। दुकान में शोर सुनकर मौक़े पर कई पड़ोसी दुकानदार पहुँच गए और उस समय मामला शांत करा दिया।
मामले की जाँच कर रही है पुलिस
हालाँकि, सेल्समैन का ग़ुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ था, इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित के परिवार का पीछा किया और रास्ते में भी मारपीट की। केवल यही नहीं, सेल्समैन ने अमित के साथ गई महिलाओं के साथ अभद्रता भी की। पीड़ित परिवार ने इस मामले में दादरी पुलिस को तहरीर भी दे दी है। वहीं, दादरी कोतवाली के SI देशपाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जाँच की जा रही है।