
वायरल वीडियो: "भूत" से बात करता दिखा गार्ड, अस्पताल में दी एंट्री
क्या है खबर?
अर्जेंटीना के एक अस्पताल का CCTV फुटेज बेहद डरावना और खौफनाक होने की वजह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक सिक्योरिटी गार्ड किसी से बात करते और उसे अस्पताल के अंदर का रास्ता दिखाते हुए नजर आ रहा है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि फुटेज में उसके अलावा कोई और दिखाई नहीं दे रहा।
आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
वायरल वीडियो
सुबह 3:00 बजे का है वीडियो
वायरल वीडियो अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स स्थित 'फिनोचियेटो सेनेटोरियम' स्वास्थ्य केंद्र की सुबह 3:00 बजे का है।
वीडियो की शुरुआत में अस्पताल के रिसेप्शन का दरवाजा अपने आप खुल जाता है, जिसके बाद गार्ड अपनी कुर्सी से क्लिपबोर्ड लेकर उठता है और दरवाजे की तरफ जाता है।
इसके बाद वह किसी को अंदर आने देने के लिए लाइन डिवाइडर हटा देता है और कुछ बातचीत करने के बाद डॉक्टर के कार्यालय की तरफ इशारा करता है।
CCTV फुटेज
CCTV फुटेज में गार्ड के अलावा कोई नहीं दिखा
वायरल वीडियो में गार्ड डॉक्टर के कार्यालय की ओर इशारा करने के बाद मरीज को व्हीलचेयर पर बैठाकर उसे कार्यालय की तरफ लेकर जाते हुए भी दिख रहा है।
हालांकि जब काफी समय बीतने के बाद भी मरीज डॉक्टर के कार्यालय से बाहर नहीं आया तो गार्ड ने अन्य कर्मचारियों को सूचित किया।
इसके बाद CCTV फुटेज चेक करने पर पता चला कि गार्ड जिससे बात कर रहा है, वह फुटेज में दिखाई ही नहीं दे रहा है।
खुलासा
'भूतिया मरीज' का नाम जानकर हैरान हुआ स्टाफ
फुटेज देखकर लोगों ने उस मरीज की जानकारी मांगी जो सिर्फ गार्ड को नजर आया था। इसके बाद गार्ड ने मरीज का नाम बताया जिसे जानकर सभी लोग बेहद हैरान रह गए।
दरअसल, गार्ड ने जिस महिला मरीज का नाम बताया था, उसी नाम की महिला की मृत्यु एक दिन पहले इसी अस्पताल में हुई थी।
भूतिया मरीज के वीडियो को देखकर यूजर्स भी डरे हुए हैं और हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए भूतिया मरीज की एंट्री का वीडियो
Guard speaks to ‘ghost patient’ in spine-chilling viral video. Internet has this to say.
— Viral Bake (@viralbake) November 22, 2022
.
.#viralvideo #viralnews #reel #viralshorts #trendingreel #trendingvideos #topvideos #ghost #ghostvideo #ghosttrend #memes #viralbake pic.twitter.com/ceCHNgDEgg
बयान
अस्पताल ने खारिज की घटना
अस्पताल ने इस पूरी घटना को खारिज किया है।
उसके प्रवक्ता ने कहा, "अस्पताल का दरवाजा खराब था, इसलिए वह 10 घंटे में 28 बार अपने आप खुलता था। फुटेज में ऐसा दिख रहा है कि गार्ड क्लिपबोर्ड पर कुछ लिख रहा है, लेकिन रजिस्टर में किसी का नाम नहीं लिखा है। वह सिर्फ नाटक कर रहा था।"
उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी चीजें नॉर्मल हैं और ऐसा कुछ महसूस नहीं किया गया जिससे भूत होने का एहसास हो।