वायरल वीडियो: क्या आपने कभी संस्कृत भाषा में क्रिकेट मैच की कमेंट्री सुनी है? अब सुनिए
सोचिए अगर क्रिकेट मैच बगैर कमेंट्री के हो तो क्या फिर भी दर्शक उतने ही उत्साह के साथ मैच देख पाएंगे जितना आमतौर पर देखते हैं? शायद नहीं... इसलिए क्रिकेट मैच को रोमांचक बनाने की जिम्मेदारी जितनी खिलाड़ियों की है, उतनी ही कमेंटेटर्स की भी होती है। अभी तक आपने हिंदी और अंग्रेजी में तो कमेंट्री सुनी होगी, लेकिन क्या कभी संस्कृत भाषा में कमेंट्री सुनी है? ऐसी ही एक कमेंट्री का वीडियो वायरल हो रहा है।
ट्विटर पर शेयर किया गया संस्कृत में कमेंट्री का वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लक्ष्मी नारायण नामक यूजर ने 2 अक्टूबर को अपने ट्विटर हैंडल @chidsamskritam से एक वीडियो शेयर की थी। नारायण ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'संस्कृत और क्रिकेट।' वीडियो में कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं और पीछे से एक लड़के की आवाज आ रही है जो अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में नहीं बल्कि संस्कृत भाषा में क्रिकेट मैच की कमेंट्री कर रहा है।
शख्स बगैर रुके संस्कृत भाषा में कर रहा कमेंट्री
वायरल वीडियो में कुछ बच्चे घर के बाहर मैच खेल रहे हैं और कुछ लोग बतौर दर्शक मैच का मजा ले रहे हैं। एक-दो लड़कियां भी अपनी घर की बालकनी से मैच का आनंद ले रही हैं। इस दौरान एक शख्स स्पीड में बगैर कहीं अटके या रुके मैच की संस्कृत में कमेंट्री कर रहा है। इसके साथ ही वह संस्कृत में ही लड़कियों से मैच के बारे में सवाल कर रहा है, जिस पर लड़कियां छिपने लगती हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
क्रिकेट की संस्कृत कमेंट्री वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक 26 लाख लोग देख चुके हैं और 12,000 से ज्यादा लाइक कर चुके हैं। यूजर्स को शख्स की सहज और शानदार कमेंट्री बहुत पसंद आ रही है।
यहां सुनिए संस्कृत भाषा में क्रिकेट मैच की कमेंट्री
संस्कृत में कमेंट्री सुनकर यूजर्स भी हो रहे खुश
संस्कृत में कमेंट्री सुनकर यूजर्स ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सुनकर बहुत मजा आया... मुझे भी ऐसे ही संस्कृत बोलना सीखना है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दिल खुश हो गया। बहुत शानदार कमेंट्री है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'स्टार स्पोर्ट्स और DD स्पोर्ट्स को भी संस्कृत में कमेंट्री शुरू कर देनी चाहिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'संस्कृत भाषा अच्छे से समझ नहीं आ रही है, लेकिन सुनने में अच्छा लग रहा है।'