
मुफ्त CNG के चक्कर में पंप पर बिकनी पहनकर पहुंचे पुरुष, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
मुफ्त का ऑफर सुनकर ही लोग उत्साहित हो जाते हैं और अजीब चीजों के पात्र भी बन जाते हैं।
यह ट्रेंड सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के सभी देशों में हैं।
कई बार कंपनियां ऐसे अजीबो-गरीब ऑफर निकालती हैं, जिनके बारे में सुनकर सब हैरान हो जाते हैं।
रूस में भी एक ऐसे ही अजीबो-गरीब ऑफर का मामला सामने आया है, जहां एक पेट्रोल पंप पर मुफ्त CNG के लिए पुरुष बिकनी पहनकर आ गए।
आगे पढ़ें।
कंपनी
बिजनेस बढ़ाने के लिए था अजीबो-गरीब ऑफर
दरअसल रूस में समारा स्थित ओल्वी गैस स्टेशन ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए एक खास ऑफर निकाला।
इस ऑफर के अंतर्गत गैस स्टेशन की मार्केटिंग टीम ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कहा कि यहां अगर कोई भी बिकनी पहनकर आएगा तो उसे फ्री में CNG मिलेगी।
हालांकि, यह ऑफर महज दिन में तीन घंटे के लिए था, फिर भी कई पुरूष बिकनी पहन इस ऑफर को प्राप्त करने के लिए पेट्रोल पंप पहुंच गए।
जानकारी
कंपनी की मार्केटिंग टीम गई भूल गई थी कि किस जेंडर वालों को लिए यह ऑफर
गैस स्टेशन की मार्केटिंग टीम के लोग इस ऑफर के तहत यह बताना भूल गए थे कि किस जेंडर वालों को बिकनी पहनना है। लेकिन फिर भी इस ऑफर का फायदा वहां के कई पुरुषों ने बड़े ही चाव उठाया।
आर्कषण
बिकनी पहने पुरूषों को देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
पहले कंपनी को इस विज्ञापन अभियान की सक्सेस में संदेह था, लेकिन पुरूषों को बिकनी में आता देखकर कंपनी का प्रबंधन हैरान रह गया कि मुफ्त CNG पाने के लिए पुरुष दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
बिकनी पहनकर आने वाले इन पुरुषों की कारों में मुफ्त CNG गैस भरी गई।
इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी।
इतना ही नहीं, लोगों ने इन पुरूषों की तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करना भी शुरू कर दिया था।
जानकारी
ऐसे ही ऑफर का लुत्फ उठाया था यूक्रेन की जनता ने
ऐसा ही एक मामला यूक्रेन की राजधानी कीव का भी सामने आया था। इसी साल यूक्रेन में भी एक गैस स्टेशन ने ग्राहकों को इसी तरह का ऑफर दिया था, जिसके दौरान महिलाओं को साथ-साथ पुरूषों को भी बिकनी पहने देखा गया था।