
नीलामी में रखी गई दुर्लभ नीले हीरे की अँगूठी, 100 करोड़ रुपये में बिकने की उम्मीद
क्या है खबर?
हीरा एक ऐसी चीज़ है, जिसकी कीमत अरबों में है। हालाँकि, आमतौर पर सभी हीरे इतने महँगे नहीं होते हैं, लेकिन कुछ दुर्लभ हीरों की कीमत आपकी सोच से भी ज़्यादा होती है।
नीला हीरा भी एक ऐसा ही हीरा है, जो दुर्लभ है और इसकी कीमत बहुत ज़्यादा है।
हाल ही में नीले हीरे की एक अँगूठी को नीलामी के लिए रखा गया है और इसके 100 करोड़ में बिकने की उम्मीद है।
आइए जानें।
नीलामी
क्रिस्टी नीलामी घर में नीलामी के लिए रखी दुर्लभ नीले हीरे की अँगूठी
जानकारी के अनुसार, स्विटजरलैंड के जेनेवा में स्थित क्रिस्टी नीलामी घर में दुर्लभ नीले हीरे से बनी एक अँगूठी को नीलामी के लिए रखा गया है।
अँगूठी में लगाया गया हीरा आयताकार है जिसका वजन 7.03 कैरेट है। आयोजकों का कहना है कि यह हीरा देखने में बहुत ही ख़ूबसूरत है और जल्द ही इसकी नीलामी की जाएगी।
इसके लिए एक करोड़ से 1.4 करोड़ डॉलर (लगभग 100 करोड़ रुपये) में बिकने की उम्मीद है।
जानकारी
कभी नहीं पहुँची इतनी अनुमानित कीमत
क्रिस्टी ने बताया कि इससे पहले कई दुर्लभ हीरे नीलामी में रखे जा चुके हैं, लेकिन उनकी अनुमानित कीमत इतनी कभी नहीं पहुँची। अगर यह अँगूठी 100 करोड़ रुपये में बिकती है, तो यह एक रिकॉर्ड होगा।
जानकारी
300 साल पहले भारत की शान था नीला हीरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले नीलामी के लिए एक नीले हीरे को रखा गया था, जिसकी क़ीमत 36 लाख से 52 लाख डॉलर (लगभग 25 करोड़ से 37 करोड़ रुपये) रखी गई थी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि 300 साल पहले यह हीरा भारत की शान हुआ करत था, जिसे अंग्रेज अपने साथ ब्रिटेन ले गए।
पिछले 300 सालों से यह हीरा ब्रिटिश शाही परिवार की शान बना हुआ था।
अन्य मामला
ये हैं दुनिया के सबसे महँगे हीरे
अगर क़ीमती हीरों की बात करें तो 'पिंक स्टार' हीरा 2017 में हांगकांग में हुई एक नीलामी में 462 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था।
2016 में 'ओपनहाइमर ब्लू' को स्विटजरलैंड में 329 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था। वहीं, 'ग्राफ़ पिंक' हीरे को 2010 में 300 करोड़ रुपये में बेचा गया था।
इसके अलावा 14.82 कैरेट के एक नारंगी रंग के हीरे को 2013 में 15.6 करोड़ रुपये प्रति कैरेट के हिसाब से बेचा गया था।