इंटरनेट पर छाया सिर पर एक कान वाला 'यूनिकॉर्न डॉग', देंखे वायरल तस्वीरें और वीडियो
आपने अक्सर फिल्मों या तस्वीरों में यूनिकॉर्न देखा होगा, जो लोगों की कल्पना अनुसार माथे पर एक सींग वाला एक शानदार घोड़ा है और उड़ने के साथ-साथ कई तरह के खास काम करता है। यूनिकॉर्न की समय-समय पर अलग-अलग जानवरों के साथ तुलना की जाती रही है। दरअसल, हम यह इसलिए बता रहे हैं क्योंकि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक छोटे "यूनिकॉर्न डॉग" की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसके माथे के बीचो-बीच एक कान है।
वायरल हो रही हैं "यूनिकॉर्न डॉग" की तस्वीरें और वीडियो
जानकारी के मुताबिक, इस पपी का नाम राए है जो एक छोटे यूनिकॉर्न पपी के तौर पर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। यह एक सुनहरे रंग का पपी है, जिसके माथे के बीचो-बीच सिर्फ एक कान है जो उसे अन्य डॉग से अलग और खास बनाता है। राए का अपना goldenunicornrae नामक इंस्टाग्राम अकाउंट है जहां अक्सर उसकी तस्वीरें और वीडियो शेयर होती हैं लेकिन टिकटॉक पर की वजह से राए तेजी से पॉपुलर हुआ है।
देखें राए की वायरल तस्वीर
जन्म के समय एक सामान्य कुत्ते की तरह था राए
राए जन्म से एक कान के साथ पैदा नहीं हुआ था। दरअसल, उसके जन्म के कुछ समय के बाद एक दुर्घटना में उसे अपना बायां कान गंवाना पड़ा था। लेकिन सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह हुई कि जैसे-जैसे वह बड़ा हुआ उसका दाहिना कान धीरे धीरे उसके सिर के ऊपर की ओर पहुंच गया। साफ शब्दों में कहा जाए तो राए का दाहिना कान माथे के बीचो-बीच आ गया, इसके बाद से ही उसे "यूनिकॉर्न डॉग" की उपाधि मिली।
राए की वीडियो
पहले भी एक यूनिकॉर्न डॉग आ चुका है चर्चा में
यह पहली बार नहीं जब कोई यूनिकॉर्न डॉग चर्चा में बना हुआ है। इससे पहले एक अन्य पपी भी वायरल हुआ था जिसके माथे के बीचो-बीच पूंछ निकली हुई है। यह पपी अमेरिका के मिसौरी की सड़क पर अस्वस्थ हालत में पाया गया था, लेकिन अब वह बिल्कुल स्वस्थ है। उस पपी का नाम नर्वहाल है। इतना ही नहीं, इस पपी की कई तस्वीरें 'वी रेट डॉग्स' नाम के ट्विटर अकाउंट पर साझा की गई थीं।