Page Loader
अमेरिका की जेल में खटमलों ने खाया जिंदा इंसान, जानिए पूरा मामला
जेल में खटमलों ने खाया जिंदा कैदी

अमेरिका की जेल में खटमलों ने खाया जिंदा इंसान, जानिए पूरा मामला

लेखन गौसिया
Apr 15, 2023
06:28 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के अटलांटा शहर की एक जेल में लाशॉन थॉम्पसन नामक एक कैदी की मृत्यु हो गई। इसके बाद कैदी के परिवार के वकील ने आरोप लगाया है कि जेल के अंदर खटमलों ने कथित तौर पर थॉम्पसन को जिंदा खा लिया, जिसके कारण उनकी मृत्यु हुई। आरोप लगाए जाने के बाद से ही मामले की जांच चल रही है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और क्या सच में खटमल इंसान की जान ले सकता है।

मामला

वकील ने साझा की शव और जेल की तस्वीरें

थॉम्पसन के परिवार के वकील माइकल डी हार्पर ने थॉम्पसन के शव और उस जेल कोठरी की तस्वीरें साझा की हैं, जहां वे कैद थे। तस्वीरों में शव पर लाखों कीड़े और खटमल मौजूद हैं और जेल की हालात भी बदतर है। बता दें कि थॉम्पसन को दुराचार के आरोप में जेल की सजा हुई थी, लेकिन न्यायाधीशों ने उन्हें मानसिक तौर पर बीमार घोषित किया था, जिसके बाद उन्हें फुलटॉन काउंटी जेल की साइकियाट्रिक शाखा में रखा गया था।

बयान

आपराधिक जांच की मांग कर रहे वकील

रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल हार्पर ने बताया, "थॉम्पसन जेल की एक बेहद गंदी कोठरी में मृत पाए गए थे। उन्हें खटमलों ने जिंदा खा लिया था। जेल के अधिकारियों और डॉक्टरों को पता था कि थॉम्पसन की हालत बिगड़ती जा रही है, लेकिन उन्होंने बचाने की कोशिश नहीं की।" उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में आपराधिक जांच की मांग की जा रही है और फिलहाल ये मामला अदालत में चल रहा है।

रिपोर्ट

रिपोर्ट में खटमल के संक्रमण का किया गया उल्लेख

इस मामले पर डॉक्टर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि थॉम्पसन को गिरफ्तार करने के कुछ महीनों बाद वे जेल के अंदर बेहोशी हालत में मिले थे। हालांकि, उस वक्त स्थानीय पुलिस और मेडिकल कर्मचारियों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया कि थॉम्पसन के शरीर पर शारीरिक चोट के कोई निशान नहीं हैं। हालांकि, रिपोर्ट में खटमल के संक्रमण का उल्लेख किया गया है।

बयान

खटमलों की समस्या से निपटने के लिए करोड़ों रुपये किए गए निवेश

इस मामले में बयान जारी कर फुलटॉन काउंटी शेरिफ के दफ्तर ने कहा कि मामले में जांच के आदेश दिए हैं और अब थॉम्पसन की मौत के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। बयान में आगे कहा गया है कि फुलटॉन काउंटी जेल में खटमलों और कीड़ों की समस्या से निपटने के लिए 5 लाख डॉलर (लगभग 4 करोड़) की व्यवस्था भी की गई है।

खटमल

क्या खटमलों के काटने से इंसान की जान जा सकती है?

खटमलों के जानकार और केंटकी यूनिवर्सिटी के कीटविज्ञानी माइकल पॉटर कहते हैं कि इस मामले से जुड़ी तस्वीरों में स्थिति काफी डराने वाले दिख रही है। उन्होंने आगे कहा, "खटमलों का काटना अक्सर जानलेवा नहीं होता है, लेकिन जब इंसान लंबे वक्त तक खटमलों से जूझता है तो उसके शरीर में खून की गंभीर कमी हो सकती है। अगर इसका इलाज नहीं किया गया तो यह जानलेवा हो सकता है।"