नकली दांतों से लेकर जोकर के कपड़ों तक, होटलों में ये अनोखी चीजें भूलते हैं लोग
क्या है खबर?
जब भी लोग कहीं घूमने जाते हैं तो वहां रहने के लिए होटल में कमरा बुक करते हैं।
अपनी छुट्टियां या काम खत्म होने के बाद लोग अपना कुछ सामान उन कमरों में भूलकर ही चेकआउट कर देते हैं।
इनमें सामान्य चीजों से लेकर अनोखी वस्तुएं भी शामिल हैं। यह जानकारी ईजीजेट हॉलीडेज नामक ट्रैवल कंपनी द्वारा जारी की एक रिपोर्ट से मिली है।
आइये इन अनोखी वस्तुएं के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वस्तुएं
सबसे ज्यादा ये चीजें भूलते हैं लोग
ईजीजेट हॉलीडेज पूरे यूरोप में 100 से ज्यादा गंतव्यों के लिए हॉलीडे पैकेज प्रदान करती है। इस कंपनी ने 100 होटलों का सर्वेक्षण करके यात्रियों द्वारा कमरों में छोड़ी गई 10 अजीब चीजों का खुलासा किया है।
इसमें सबसे पहले नंबर पर डेन्चर (नकदी दांत), दूसरे नंबर पर जादू-टोना की सामग्री और तीसरे नंबर पर कृत्रिम अंग शामिल हैं।
इसका मतलब है कि यात्री सबसे ज्यादा अपनी ये 3 चीजें होटलों में भूल आते हैं।
सूची
सूची में ये चीजें भी हैं शामिल
कंपनी द्वारा जारी की गई सूची में और भी कई चीजें शामिल हैं, जिन्हें यात्री होटल के कमरों में ही भूल जाते हैं।
इनमें कृत्रिम आंख, चाय पीने का कप, शौचालय में पानी की टंकी के पीछे छिपाए गए हजारों जर्मन मार्क सिक्के, जोकर की पोशाक, एक फुलाने वाली नाव, कैवियार (खाने वाली चीज) और प्रार्थना के लिए इस्तेमाल होने वाली मालाएं शामिल हैं।
बता दें, इस सूची में केवल यूरोप के होटलों में भूली जाने वाली चीजें शामिल हैं।
बयान
कंपनी के अधिकारी ने क्या कहा?
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी मैट कैलाघन ने कहां, "छुट्टियां का समय आराम का समय है और हमें यह जानकर अच्छा लगता है कि हमारे ग्राहक हमारे होटल और रिसॉर्ट्स में आरामदायक महसूस करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारे होटल भागीदारों के साथ हुआ शोध काफी दिलचस्प रहा। कमरों में पाई गई वस्तुएं असामान्य हैं, लेकिन हमें यह देखकर अच्छा लगा है कि हमारे ग्राहक खुश हैं और आनंद ले रहे हैं।"
अन्य मामला
उबर कैब में सबसे ज्यादा भूली गई चीजों की सूची
इससे पहले उबर कैब द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें कैब में यात्रियों द्वारा भूली गई वस्तुओं की सूची थी।
इसमें सामान्य वस्तुओं की सूची में कपड़े, फोन, पर्स, हेडफोन, गहनें, चाबियां, किताबें, लैपटॉप और घड़ी शामिल हैं।
इसके अलावा असामान्य वस्तुओं की सूची में फॉग मशीन, क्रिसमस ट्री पर सजाने वाली डैनी डेविटो की वस्तु, नकली खून, प्रिंटर, रिमोट-नियंत्रित वाइब्रेटर, नकली दांत, वजन घटाने वाली सर्जरी गाइड, नकली बालों के पैकेट और पालतू कछुए आदि शामिल हैं।