उबर कैब में कपड़ों से लेकर पालतू कछुआ तक भूल जाते हैं यात्री- रिपोर्ट
आजकल लोग कहीं भी आने-जाने के लिए उबर कैब का सहारा लेते हैं। हालांकि, यात्रा के दौरान बहुत से यात्री अपना कुछ सामान भूल जाते हैं। इनमें पर्स, हेडफोन, कपड़े, फोन, फॉग मशीन और गहने समेत कई चीजें शामिल हैं। यह जानकारी उबर कैब द्वारा जारी की एक रिपोर्ट से मिली है। रिपोर्ट में भूली गई समान वस्तुएं, अनोखी वस्तुएं, सबसे अधिक भुलक्कड़ शहर, दिन और समय की जानकारी भी दी गई है। आइए विस्तृत खबर जानते हैं।
कैब में यात्री भूल जाते हैं ये सामान्य से लेकर अनोखी वस्तुएं
उबर द्वारा जारी लॉस्ट एंड फाउंड इंडेक्स के 2023 संस्करण के मुताबिक, कैब में सबसे अधिक भूले जाने वाले सामान्य वस्तुओं की सूची में कपड़े, फोन, पर्स, हेडफोन, गहने, चाबियां, किताबें, लैपटॉप और घड़ी सबसे ऊपर हैं। इसी तरह अनोखी वस्तुओं में लोग फॉग मशीन, क्रिसमस ट्री पर सजाने वाली डैनी डेविटो की वस्तु, नकली खून, प्रिंटर, रिमोट-नियंत्रित वाइब्रेटर, नकली दांत, वजन घटाने वाली सर्जरी गाइड, नकली बालों के पैकेट और पालतू कछुए आदि शामिल हैं।
इन्हें मिला भुलक्कड़ शहरों का खिताब
रिपोर्ट में कैब में भूलने वाली सामानों की सूची के अलावा देश के सबसे भुलक्कड़ शहरों के नाम भी बताए गए हैं। इनमें जैक्सनविले, सैन एंटोनियो, ह्यूस्टन, पाम स्प्रिंग्स, साल्ट लेक सिटी, मियामी, अटलांटा, इंडियानापोलिस, कैनसस और सेंट लुइस शामिल हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि अधिकतर यात्री सोमवार को चार्जर, मंगलवार को चाबियां, बुधवार को पर्स, गुरुवार को पैसे, शुक्रवार को घड़ी और गहने, शनिवार को पासपोर्ट और रविवार को किराने का सामान भूल जाते हैं।
रात के समय सबसे अधिक रिपोर्ट दर्ज करते हैं लोग
उबर की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में लोग सबसे ज्यादा सामान शनिवार और रविवार को भूलते हैं। अगर महीने की बात करें तो वहां अप्रैल सबसे भुलक्कड़ महीना है क्योंकि इस महीने की 5 और 9 तारीख को साल के सबसे भुलक्कड़ दिनों में चिन्हित किया गया है। इसके अलावा कैब में भूली हुई वस्तुओं की रिपोर्ट करने के लिए सबसे सामान्य समय रात 11:00 बजे का है।
कैब में सामान भूल जाने पर क्या करें?
कैब में भूल से छोड़े गए सामान को वापस पाने लेने के लिए सबसे अच्छा तरीका ड्राइवर को कॉल करना है। इसके लिए सबसे पहले ऐप लॉगिन करके मेन मेनू खोलने के लिए मेनू आइकल पर क्लिक करें और फिर 'योर ट्रिप्स' चुनें। अब उस यात्रा को चुनें, जिस पर आपने अपना सामान खो दिया था। अब 'फाइंड लॉस्ट आइटम' पर क्लिक करके 'ड्राइवर से संपर्क' पर क्लिक करें और वहां अपना फोन नंबर डालकर ड्राइवर से बात करें।