ट्विटर मुख्यालय पर 'X' लोगो लगने के बाद लोगों की रातों की नींद उड़ी, जानिए कारण
क्या है खबर?
एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर का नाम बदलकर 'X' कर दिया है और साथ ही इसका लोगो जो पहले उड़ती हुई चिड़िया हुआ करती थी, वह अब 'X' हो गया है।
इस नए बदलाव के साथ सैन फ्रांसिस्को में स्थित ट्विटर मुख्यालय की बिल्डिंग पर एक बड़ा-सा X लोगो लगाया गया है, जिसकी रोशनी काफी तेज है।
इस तेज रोशनी के कारण बिल्डिंग के आस-पास की इमारतों में रहने वाले लोगों की रातों की नींद उड़ गई है।
मामला
'X' की तेज रोशनी से परेशान व्यक्ति ने साझा किया वीडियो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यालय के बगल में रहने वाले एक व्यक्ति ने रात में लोगो से आने वाली तेज रोशनी के साथ एक वीडियो साझा किया है।
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'अब और कल्पना न करें। अब यही मेरी जिंदगी है।'
दरअसल, नए बदलाव के बाद ट्विटर मुख्यालय पर जो बड़ा-सा X लोगो लगाया गया है, वह रातभर बहुत तेज और बार-बार फ्लैश करने वाली रोशनी उत्सर्जित करता है। इसके कारण लोगों को परेशानी होती है।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर मुख्यालय पर लगे तेज रोशनी वाले X लोगो का वीडियो
Imagine no more. This is my life now. https://t.co/k5QfAm8yuG pic.twitter.com/e7ECCM2NUD
— Christopher J. Beale (@realchrisjbeale) July 29, 2023
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर्स ने दीं कहीं ये बातें
इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'अगर मेरे कमरे के ठीक सामने इस तरह की रोशनी चमके तो मुझे तो बहुत गुस्सा आएगा।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे इस शहर में रहना और इससे जुड़ी हर चीज पसंद है, फिर चाहें वह कुछ भी हो जैसे स्ट्रीटलाइट्स, सायरन, ट्रॉली की गड़गड़ाहट आदि।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'एलन मस्क दुनिया के सबसे मूर्ख व्यक्ति हैं।'
बदलाव
नाम और लोगो के बाद साइनअप पेज लेआउट भी बदला
जानकारी के मुताबिक, ट्विटर नाम और लोगो में बदलाव करने के बाद एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म के साइनअप पेज का लेआउट भी बदल दिया है, जिसमें पेज के बाएं तरफ दिखने वाले ट्विटर के पुराने लोगो को एक बड़े X लोगो से रिप्लेस किया गया है।
इस लोगो के बैकग्राउंड को ग्लीच पेंटिंग इफेक्ट दिया गया है, लेकिन ट्विटर सिग्नेचर को प्रदर्शित करने के लिए इसमें नीले रंग की शेड दी गई है।
जानकारी
भविष्य में और भी बदलाव कर सकते हैं मस्क
मस्क प्लेटफॉर्म पर और बदलाव करने की योजना बना रहे हैं। माना जा रहा है कि वह डिफॉल्ट कलर को भी ब्लैक कर सकते हैं, जिसका संकेत नए लोगो के रंग और साइनअप पेज के नए लेआउट से मिल रहा है।