नॉर्वे: पानी में गिरी कार, तौलिये लपेटे ही मदद के लिए पहुंच गए लोग
क्या है खबर?
यूरोप के नॉर्वे से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो बताती है कि कुछ लोग दूसरों की मदद करने से पहले कुछ नहीं देखते।
दरअसल, एक यहां एक जलाशय में तैर रही नौका में कुछ लोग तौलिया लपेटे सौना ले रहे थे। इसी दौरान एक कार पानी में गिर गई।
इसके बाद सौना ले रहे लोगों ने इधर देखा न उधर और महज तौलिया लपेटे पानी में कूद पड़े और कार सवारों को बचा लिया।
आखों-देखी
मौके पर मौजूद लोगों ने बताई आखों-देखी
मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने नॉर्वेजियन वीजी अखबार को बताया कि एक खड़ी कार की रफ्तार अचानक तेज हुई और देखते ही देखते पानी में जा गिरी।
दरअसल, ड्राइवर पार्किंग का अंदाजा नहीं लगा पाया और उसने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिसके बाद कार पानी में गिर गई।
हादसे के समय कार में 2 लोग सवार थे और पानी में गिरते ही दोनों निकलकर कार की छत पर आ गए।
बचाव
तौलिये में ही दोनों की जान बचाने निकल पड़े लोग
जब यह हादसा हुआ, उस वक्त वहां कुछ लोग तैरते हुए सौना ले रहे थे। जब इन्होंने कार को पानी में गिरते देखा तो वे तुरंत हरकत में आ गए और अपनी नौका को कार की तरफ दौड़ा दी।
हालांकि, इस दौरान कई लोग तौलिया पहने ही सौना ले रहे थे। उन्होंने आव देखा न ताव और पानी में गिरे लोगों को बचाने कूद पड़े। उन्हें आता देखकर डूबते लोग भी आस से भर गए।
बयान
कप्तान ने बचाव में लगा दी पूरी जान
सौना के कमांडर निकोले नॉर्डहल ने बताया कि उन्होंने कार के गिरते ही नौका को पूरी रफ्तार से उसकी ओर दौड़ा दिया। इसके बाद वो मौके पर पहुंचे और लोगों को वहां से सुरक्षित बचाया।
उन्होंने आगे कहा, "2 मेहमानों की अच्छी मदद से हमने उन्हें उठाया।"
डूबते लोगों को पानी से बाहर निकालने के बाद उन्हें गरमाहट के लिए सौना के लिए ले जाया गया।
सौना
ओस्लो में मशहूर हैं तैरने वाले सौना
नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में पानी पर तैरने वाले लकड़ी के सौना राफ्ट काफी मशहूर है। इससे लोगों को क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने का मौका मिलता है। साथ ही वे इसके जरिए गरमाहट ले सकते हैं।
बता दें कि सौना बाथ एक गर्म कमरा होता है, जिसमें लकड़ी जलाकर या बिजली के जरिये उत्पन्न शुष्क गर्मी का उपयोग किया जाता है। इसमें तापमान को नियंत्रित किया जा सकता है।