अमेरिका: 90 साल की उम्र में महिला ने हासिल की मास्टर डिग्री, कायम की मिसाल
अमेरिका की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को पढ़ने-लिखने का इतना शौक है कि उन्होंने अपने उम्र के अंतिम पड़ाव में शिक्षा प्राप्त की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 90 वर्षीय मिन्नी पायने ने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के 73 साल बाद उत्तरी टेक्सास विश्वविद्यालय (UNT) से मास्टर डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही वह UNT में पाठ्यक्रम पूरा करने वाली सबसे उम्रदराज छात्रा बन गई हैं। आइये उनकी इस प्रेरणादायक कहानी के बारे में जानते हैं।
क्या है मामला?
मिन्नी ने 1950 में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद 68 साल की उम्र तक ट्रांसक्रिप्शनिस्ट और वर्ड प्रोसेसर के रूप में 3 दशक तक काम किया। करियर से सेवानिवृत्त के बाद मिन्नी ने दोबारा शिक्षा शुरू करने के लिए टेक्सास वुमन यूनिवर्सिटी में स्नातक डिग्री के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ 3 पत्रकारिता की कक्षाएं भी लीं। 2006 में स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद मिन्नी ने एक स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया।
मिन्नी ने स्नातक के बाद मास्टर डिग्री की हासिल
स्नातक की डिग्री हासिल करने और स्वतंत्र लेखक के रूप में काम करने के बाद मिन्नी ने UNT में मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की डिग्री के लिए दाखिला लिया। अब 90 साल की उम्र में उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री हासिल कर ली है, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की। मिन्नी का कहना है कि उन्होंने हमेशा शब्दों के साथ काम किया है और उन्हें लिखना पसंद है, इसलिए खुद को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने दोबारा पढ़ाई शुरू की।
डीन ने मिन्नी के बारे में क्या कहा?
UNT के सहायक डीन बिली रोसेलर ने मिन्नी के बारे में बताया, "कहते हैं कि इंसान पूरी उम्र सीखता रहता है और मिन्नी ने असल मायनों में यह कर दिखाया है। 90 साल की उम्र में डिग्री पूरी करने की मिन्नी की दृढ़ता प्रभावशाली है। उन्होंने शिक्षा प्राप्त करने का अपना उद्देश्य पूरा किया है।" दूसरी तरफ मिन्नी का मानना है कि उन्होंने मास्टर डिग्री पूरी कर ली है, लेकिन वो अब भी सीखना और ज्ञान प्राप्त करना जारी रखेंगी।
यह महिला 92 की उम्र में पहली बार गई स्कूल
मिन्नी की तरह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की सलीमा खान भी समाज के लिए मिसाल बनकर उभरी हैं। उन्होंने 92 साल की उम्र अपने पोते-पोतियों के साथ स्कूल जाकर शिक्षा प्राप्त की। उन्होंने अपनी जीवन में पहली बार स्कूल जाकर पढ़ाई की और अब वह अपना नाम लिखने और पढ़ने में सक्षम हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो गिनती पढ़ती हुई नजर आ रही थी।