ओला इलेक्ट्रिक ने कुत्ते 'बिजली' को बनाया कर्मचारी, ID कार्ड की तस्वीर हो रही वायरल
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली भारतीय कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने आधिकारिक तौर पर अपने नए कर्मचारी का स्वागत किया है।
हैरानी वाली बात यह है कि यह कर्मचारी कोई इंसान नहीं, बल्कि एक कुत्ता है। इसका नाम बिजली है।
कंपनी के सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बिजली के आधिकारिक ओला इलेक्ट्रिक ID कार्ड की फोटो साझा की है, जो वायरल हो रही है।
आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
नया कर्मचारी
बिजली के ID कार्ड में दी गई हैं ये जानकारी
भाविश के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, बिजली के ID कार्ड पर कर्मचारी कोड '440V' है, जो इलेक्ट्रिसिटी सिस्टम में स्टैंडर्ड वोल्टेज को दिखाता है। साथ ही बिजली का ब्लड ग्रुप 'PAW +ve' बताया गया है।
ID कार्ड पर उसके पते के रूप में ओला इलेक्ट्रिक के बेंगलुरू स्थित कार्यालय का पता लिखा गया है, यानी बिजली की पोस्टिंग कोरमंगला ब्रांच में हुई है।
बिजली से संपर्क करने के लिए कर्मचारी स्लैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए बिजली के ID कार्ड की तस्वीर
New colleague now officially! pic.twitter.com/dFtGMsOFVX
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 30, 2023
कंपनी
पेट फ्रेंडली कंपनी है ओला
बिजली के ID कार्ड में यह भी बताया गया है कि उसे बुलाने के लिए BA (भाविश अग्रवाल) कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
ओला का जानवरों के प्रति प्यार देखकर यूजर्स सोशल मीडिया पर कंपनी की खूब सराहना कर रहे हैं।
इससे पहले भी भाविश ने ओला कार्यालय के अंदर सोफे पर सो रहे 3 कुत्तों की एक साथ तस्वीर साझा की थी। इसका मतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक एक पेट फ्रेंडली कंपनी है।
फायदे
कार्यालय में पालतू जानवर रखने से क्या फायदा है?
ज्यादातर कार्यालयों में पालतू जानवर को लाने पर प्रतिबंध लगा रहता है क्योंकि वह कार्यालय को गंदा कर सकते हैं और उत्पादकता में बाधा भी डाल सकते हैं।
हालांकि, कई अध्ययनों ने कार्यस्थल में पालतू जानवर रखने के लाभों का भी जिक्र किया है।
पालतू जानवर फ्रेंडली ऑफिस कर्मचारियों के बीच तनाव को कम करने में मदद कर सकता है।
इसके अलावा पालतू जानवर की मौजूदगी पशु प्रेमियों का मनोबल भी बढ़ा सकती है क्योंकि इससे वे अच्छा महसूस करेंगे।
अन्य संस्थान
ये हैं अन्य लोकप्रिय पेट फ्रेंडली संस्थान
इससे पहले मार्केटिंग प्लेटफॉर्म इनमोबी ने अपनी टीम के हिस्से के रूप में बेकी नामक एक फारसी बिल्ली का स्वागत किया था। इस बिल्ली की पोस्टिंग 'चीफ कडलिंग ऑफिसर' के रूप में हुई थी।
इसी तरह वनप्लस इंडिया कार्यालय ने लैला को अपने घरेलू कुत्ते के रूप में अपनाया था। लैला को कार्यालय का 'चीफ हैप्पीनेस ऑफिसर' बनाया गया था।
इसके अलावा ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जेरोधा आवारा जानवरों को गोद लेती है और उन्हें कार्यालय का शुभंकर बनाती है।