
मां-बाप कर रहे आराम, बच्चे कर रहे घर का सारा काम; जानिए कहां हो रहा ये
क्या है खबर?
जब बच्चे छोटे होते हैं तो वे अपने मां-बाप पर निर्भर होते हैं। उनके माता-पिता उन्हें आरामदायक जिंदगी देने का प्रयास करते हैं और उनके काम खुद करते हैं।
बच्चों को खाना खिलाने, उन्हें सुलाने और उनके साथ खेलने में ही उनका सारा दिन बीत जाता है।
हालांकि, क्या आपने कभी ऐसा नजारा देखा है, जिसमें मां-बाप बैठकर आराम कर रहे हों और उनके नन्हें-नन्हें बच्चे घर के काम कर रहे हों?
ऐसा ही कुछ चीन में हो रहा है।
मामला
चीन में वायरल हो रहा पालन पोषण का एक नया तरीका
चीन के सोशल मीडिया पर एक अजीबो-गरीब ट्रेंड वायरल हो रहा है। इसमें बच्चे स्कूल से आने के बाद घर का सारा काम करते हैं और उनके मां-बाप बस आराम से बैठकर उन्हें देखते रहते हैं।
इस ट्रेंड को 'रिवर्स पैरेंटिंग' नाम दिया गया है, जिसका मतलब हम आपको एक नन्हें और होनहार बच्चे की कहानी के जरिए समझाएंगे।
इस बच्चे का नाम है युआनयुआन, जो कि पूर्वोत्तर चीन के लिओनिंग प्रांत का रहने वाला है।
युआनयुआन
युआनयुआन के सोशल मीडिया पर हैं लाखों चाहने वाले
युआनयुआन प्राथमिक विद्यालय का छात्र है, जिसके सोशल मीडिया पर करीब 10 लाख फॉलोवर्स हैं।
यह नन्हां-सा बच्चा अपनी पूरी दिनचर्या का वीडियो बनाता है, जिसके लिए उसके मां-बाप उसके कपड़े पर ही एक मिनी कैमरा लगा देते हैं।
हफ्ते में 2 से 3 बार युआनयुआन सुबह 5 बजे उठता है और अपने पड़ोसियों के कुत्तों को सैर पर लेकर जाता है। एक कुत्ते को टहलाने के लिए वह करीब 800 रुपये लेता है।
खाना
खाना बनाने में माहिर है युआनयुआन
युआनयुआन स्कूल में मन लगाकर पढ़ाई करने के बाद खाना बनाने की तैयारियों में जुट जाता है। वह पहले अपनी मां से पूछता है कि वह क्या खाना पसंद करेंगी।
इसके बाद वह ताजा सब्जियां खरीदकर लाता है, उन्हें काटता है और लजीज पकवान तैयार करता है। वह रोजाना 2 मांसाहारी व्यंजन और एक शाकाहारी व्यंजन बनाता है।
जैसे ही खाना बन जाता है, वह TV देख रही अपनी मां को बुलाता है और उन्हें गर्मा-गर्म खाना परोसता है।
मां
युआनयुआन की मां को अपने बेटे पर है नाज
युआनयुआन ने खाना बनाना ऑनलाइन वीडियो के जरिए सीखा था, जिसपर उसकी मां को गर्व है। वह कहती हैं, "मुझे खुशी है कि युआनयुआन स्कूल और घर के कामों को साथ-साथ संभाल लेता है।"
युआनयुआन अपनी मां की मेकअप करने में मदद करता है और उनके लिए कपड़े भी चुनता है। जब वह उदास होती हैं तो वह उनकी तारीफ करके उन्हें खुश करने की कोशिश भी करता है।
इस बच्चे ने 'रिवर्स पैरेंटिंग' को एक नया आयाम दिया है।