
नए 'कंसेंट कंडोम' को खोलने के लिए पड़ेगी दो लोगों की ज़रूरत, जानें ख़ासियत
क्या है खबर?
#MeToo आंदोलन के बाद पूरी दुनिया में लोग जागरूक हुए हैं। आंदोलन ने लोगों को ख़ासतौर से महिलाओं को जगाने का काम किया है।
इसके बाद से लोग सहमति के महत्व के बारे में बात भी कर रहे हैं। इस आंदोलन ने यौन सुरक्षा के क्षेत्र में भी कई बदलाव किए हैं।
इसमें से एक अर्जेंटीना की एक सेक्स टॉय कंपनी द्वारा बनाया गया सहमति प्रचारक कंडोम है, जिसे अकेले नहीं बल्कि दो लोग मिलकर खोल सकेंगे।
पैकिंग
कैसे काम करती है इस कंडोम की पैकिंग
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस नए और अनोखे कंडोम को खोलने के लिए चार हाथों की ज़रूरत पड़ती है।
बता दें कि अर्जेंटीना की सेक्स टॉय कंपनी ट्यूलिपन द्वारा विकसित इस अनोखे कंडोम को खोलने के लिए पैकेट के चारों कोनों पर एक साथ दबाने की आवश्यकता होती है।
इसका मतलब है कि दोनों पार्टनर को अपने काम के बारे में पहले से ही पता होना चाहिए।
इस तरह बिना सहमति के यह नहीं खुलेगा।
रिलीज़
इस साल के अंत में आ जाएगा यह कंडोम
कंडोम इस साल के अंत तक बाज़ार में बिक्री के लिए आ जाएगा।
वर्तमान में कंपनी परीक्षण और प्रतिक्रिया के उद्देश्य से ब्यूनस आयर्स के बार और इवेंट में इस कंडोम को कपल को मुफ़्त में दे रही है।
सोशल मीडिया पर सहमति के कारण को बढ़ावा देने के लिए कंपनी के इस पहल की ख़ूब सराहना की जा रही है।
इसके ट्विटर पोस्ट पर लगभग 22,000 से ज़्यादा लाइक्स और लगभग 5,000 कमेंट भी हुए हैं।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट किया कंडोम का वीडियो
En el sexo vale todo solo si se respeta una regla: el consentimiento de ambos para hacerlo. #PlacerConsentido 🌷 pic.twitter.com/RuIjvbL1yg
— Tulipán Argentina (@TulipanARG) March 27, 2019
बयान
आनंद तभी संभव है, जब दोनों की सहमति हो
कंपनी ने कंडोम को बढ़ावा देने के लिए कहा, "ट्यूलिपन ने हमेशा सुरक्षित आनंद की बात की है, लेकिन हमने समझा कि हमें हर यौन संबंध में सबसे महत्वपूर्ण चीज़ की बात करनी होगी। आनंद तभी संभव है, जब दोनों की सहमति होगी।"