स्कूटर पर माँ को देश घुमाने निकला बेटा, आनंद महिंद्रा गिफ्ट में देना चाहते हैं कार
कई लोग अपने माता-पिता की इच्छा को किसी भी कीमत पर पूरा करते हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति हैं मैसूर के रहने वाले डी. कृष्णा कुमार, जो स्कूटर पर 48,100 किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी 70 वर्षीय माँ को देश घुमा रहे हैं। उनकी कहानी इस समय सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है। यह देखकर बिज़नेसमैन आनंद महिंद्रा भी कृष्णा के फैन हो गए और उन्हें कार गिफ़्ट करने की इच्छा जताई। आइए जानें।
नौकरी छोड़कर पूरी की माँ की इच्छा
बता दें कि कृष्णा की माँ मौसूर में अकेली रहती हैं। उन्होंने अपने बेटे से हम्पी देखने की इच्छा जताई, जिसके बाद कृष्णा नौकरी छोड़कर अपनी 20 साल पुरानी बजाज चेतक स्कूटर पर माँ के साथ तीर्थ यात्रा पर निकल पड़े। न्यू इंडियन एक्सप्रेस को कृष्णा ने बताया, "ज्वाइंट फैमिली में मेरी माँ की भूमिका मेरे पिता की मृत्यु तक रसोई तक ही सीमित थी। अब मैंने फ़ैसला किया है कि उन्हें पूरा समय और ज़िंदगी की सारी ख़ुशियाँ दूँगा।"
सात महीने तक स्कूटर पर बैठकर की यात्रा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कृष्णा की माँ कभी गाँव से बाहर नहीं निकली थीं। इसके बाद कृष्णा ने फ़ैसला किया कि वो अपनी माँ को भारत में स्थित सभी तीर्थ स्थानों की यात्रा करवाएँगे। ओडिशा पोस्ट के अनुसार, कृष्णा ने माँ के साथ सात महीने तक स्कूटर पर बैठकर यात्रा की है। यात्रा के दौरान दोनों होटलों में रुकने के बजाय मठ में रहे और इस अनोखी यात्रा के दौरान स्कूटर पर ही अपने ज़रूरी सामान रखे।
दोनों ने की भारत के कई धार्मिक स्थानों की यात्रा
जानकारी के अनुसार, कृष्णा ने पिछले साल जनवरी में अपनी माँ को तीर्थ यात्रा पर ले जाने के लिए नौकरी छोड़ दी थी। उसके बाद दोनों ने मिलकर भारत के कई पवित्र और धार्मिक स्थानों की यात्रा की।
नांदी फ़ाउंडेशन के CEO मनोज ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कृष्णा कुमार की कहानी के साथ वीडियो को बुधवार की सुबह नांदी फ़ाउंडेशन के CEO मनोज कुमार ने शेयर किया। जिसके बाद से इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
मनोज कुमार का ट्विटर पोस्ट
महिंद्रा ने की महिंद्रा KUV 100 NXT कार देने की बात
कृष्णा और उनकी माँ की कहानी ने महिंद्रा को प्रभावित कर दिया। इसके बाद उन्होंने कृष्णा को कार गिफ़्ट करने की पेशकश की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'एक ख़ूबसूरत कहानी। माँ के प्यार के साथ-साथ देश के प्यार के बारे में भी। इसे शेयर करने के लिए शुक्रिया मनोज।' महिंद्रा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'मैं उन्हें महिंद्रा KUV 100 NXT गिफ़्ट करना चाहूँगा, ताकि वह अपनी माँ को अगली यात्रा पर कार में बिठा सकें।
आनंद महिंद्रा का ट्विटर पोस्ट
बुज़ुर्ग कमलाथल की मदद को भी आगे आए थे महिंद्रा
यह पहली बार नहीं है, जब महिंद्रा ने किसी जरूरतमंद की मदद के लिए आगे आए हैं। इससे पहले उन्होंने तमिलनाडु के वदिवेलमपालायम की बुज़ुर्ग महिला कमलाथल को मदद की और बिजनेस में पैसा लगाने की पेशकश की थी। दरअसल कमलाथल आज के इस महँगाई के दौर में भी केवल एक रुपये में इडली और सांभर मसालेदार चटनी के साथ बेच रही हैं। ऐसा वो इसलिए करती हैं, ताकि दिहाड़ी मज़दूरी करने वाले लोगों का पेट आसानी से भर जाए।