मुंबई: होली पर पानी से भरे गुब्बारे की वजह से हुई शख्स की मौत, जांच शुरू
होली के मौके पर खेलने वाले रंग और पानी से भरे गुब्बारे भी जानवेला साबित हो सकते हैं। इस बात पर यकीन कर पाना आपके लिए भले ही थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन मुंबई से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां पर पानी से भरे गुब्बारे लगने के कारण 41 वर्षीय शख्स की कथित तौर पर मृत्यु हो गई है। इस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना मुंबई के विले पार्ले में सोमवार रात करीब 10:30 बजे की है। उस दौरान कुछ लोग एक-दूसरे पर पानी से भरे गुब्बारे फेंक रहे थे। उसी समय शिवाजी नगर के सिद्धिविनायक सोसायटी निवासी दिलीप धावडे वहां से गुजर रहे थे। उस समय एक गुब्बारा दिलीप के सिर पर लगा, जिसकी वजह से वह जमीन पर गिर गए। इसके बाद आस-पास के लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई ने क्या कहा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक दिलीप के भाई शशिकांत धावडे ने इस पूरे मामले की शिकायत विले पार्ले पुलिस थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, "होलिका दहन के दौरान दिलीप मिठाई लेने घर से बाहर गया था। रास्ते में दो समूह एक दूसरे पर रंग भरे गुब्बारे फेंक रहे थे। उस दौरान एक प्लास्टिक का गुब्बारा मेरे भाई के सिर पर लग गया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई।"
मृतक के दोस्त ने की जानबूझकर गुब्बारें फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मृतक दिलीप के दोस्त भास्कर मलंकर ने कहा, "गिरने के कारण दिलीप के सिर में गंभीर चोटें आईं। जब हम उसे नित्यानंद अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी हमने पुलिस को दी है और चाहते हैं कि जानबूझकर प्लास्टिक के गुब्बारे फेंकने वालों को सजा मिले।" बता दें कि मृतक ट्रेड-शेयरिंग फर्म में काम करता था और वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था।
इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर विले पार्ले पुलिस थाने के PSI भरत गौरव ने कहा कि मौके पर कोई CCTV कैमरा मौजूद नहीं है, इस कारण अभी चीजें स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा, "मृतक के परिवार और दोस्तों का आरोप है कि अज्ञात शख्स ने दिलीप पर पानी से भरा प्लास्टिक का गुब्बारा फेंका, जिससे वह गिर गया और उसकी मौत हो गई। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।"