चीन में एक जैसे चेहरे के हैं 500 लोग, जानिए यह कैसे हुआ संभव
अगर हम कहे कि आज की आधुनिक दुनिया में हर चीज मुमकिन है तो शायद आप यकीन न करें, लेकिन आए दिन सामने आते अजीब मामले ये कहने पर मजबूर कर ही देते हैं कि क्या ऐसा भी हो सकता है? ऐसे ही चीन से एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। यहां एक बेबी-फेस्ड ब्यूटी की ओपिनियन लीडर (KOL) ने 500 से अधिक प्रशंसकों को अपने क्लिनिक में कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए एक जैसा चेहरा बनवाने के लिए प्रेरित किया।
सर्जरी के लिए महिला ने खर्च किए 1 करोड़ से ज्यादा रुपये
सर्जरी के जरिए लोगों ने बच्चे जैसा चेहरा बनवाया, जिसमें बड़ी आंखें, उभरी हुई निचली पलकें और छोटी ठुड्डी है। ऐसे में यह चेहरा युवा और मासूमियत का आभास कराता है। पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की निवासी 30 वर्षीय वांग जिंग ने खुलासा किया उन्होंने यह सर्जरी कराने के लिए 10 लाख युआन (1 करोड़ से ज्यादा रुपये) खर्च किए हैं। वांग ने सर्जरी के अनुभव को एक वीडियो द्वारा चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डॉयिन पर साझा किया है।
कई सेशन और दर्द सहन करने के बाद मिला सुंदर चेहरा- वांग
वीडियो में वांग ने बताया, "सर्जरी के शुरूआती चरणों के बाद मेरा चेहरा असमान और ऊबड़-खाबड़ था, लेकिन कई सेशन के बाद मैनें आखिरकार बच्चे जैसा चेहरा हासिल कर ही लिया।" उन्होंने आगे बताया कि सर्जरी की प्रक्रिया के कारण उन्हें काफी दर्द सहन करना पड़ा और चेहरे को ठीक होने में काफी समय भी लगा। साथ ही कई सेशन भी लेने पड़े, लेकिन अब वह सुंदर चेहरे को पाकर काफी खुश हैं।
वांग ने चेहरे के साथ-साथ कंधों की भी करवाई सर्जरी
वांग ने यह भी बताया कि उसके चेहरे को मोटा करने के लिए उसे तीन हाइलूरोनिक एसिड इंजेक्शन भी लगाए गए, जिनकी कीमत 38,888 युआन (4 लाख से ज्यादा रुपये) है। इसके अतिरिक्त वांग ने अपने कंधों की भी सर्जरी करवाई है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बेबी-फेस्ड वाला कॉस्मेटिक मेडिकल क्लिनिक एक इंफ्लुएंसर चलाती है। वह ग्राहकों के साथ परामर्श करती है और सर्जरी के रिजल्ट के तौर पर अपने चेहरे का उपयोग करती हैं।
कई लोग कर रहे बेबी-फेस्ड सर्जरी का समर्थन
डॉयिन पर वांग के प्रशंसकों में से एक जिंगजिंग नामक महिला ने बताया कि उसने बेबी फेस पाने के लिए 60,000 युआन (7 लाख से ज्यादा रुपये) खर्च किए। जिंगजिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जियाओहोंगश पर साझा की गई एक पोस्ट में लिखा, "आखिरकार मैं भी वांग की तरह दिखती हूं। अपने चेहरे की सर्जरी कराने के बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं भी सुंदर और आत्मविश्वासी हो सकती हूं।"
सर्जरी को लेकर कुछ लोग कर रहे आलोचनाएं
जहां कई लोग बेबी फेस्ड सर्जरी का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा कर रहे हैं, वहीं कई इसके खिलाफ भी हैं। जिंगजिंग की पोस्ट के कंमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "भले ही सर्जरी लोगों को सुंदर बना रही हो, लेकिन एक जैसे चेहरे से लोगों का अपना खुद का व्यक्तित्व खो रहा है। यह एक भयावह घटना है।" एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, "पैसा भी बर्बाद और खुद की पहचान भी खत्म।"