गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सोमवार को बताया 'सप्ताह का सबसे खराब दिन'
शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के बाद ज्यादातर लोगों को सोमवार के दिन काम करना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता। दो दिन के आराम के बाद छात्रों को भी अपने-अपने स्कूल या कॉलेज जाना होता है, इसलिए वे इस दिन को खराब बताते हैं। इसी को देखते हुए अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने सोमवार का दिन 'सप्ताह का सबसे खराब दिन' घोषित किया है।
सोमवार सप्ताह का सबसे खराब दिन- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, 'हम आधिकारिक तौर पर सोमवार को सप्ताह के सबसे खराब दिन का रिकॉर्ड देते हैं।' अभी तक सोमवार को सप्ताह के सबसे खराब दिन का रिकॉर्ड देने का कारण तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन ये बात तो सच है कि कई लोग सोमवार को बेहद खराब दिन मानते हैं। इस ट्वीट को अभी तक चार लाख से ज्यादा लोगों से लाइक और 75,000 से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं।
'सोमवार है सप्ताह का सबसे खराब दिन'
यूजर्स ने भी जताई सहमति
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इसकी घोषणा करने में आपका काफी समय लग गया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं। सोमवार इसी के लायक है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सही बात है। लेकिन इसमें सोमवार के अलावा वो दिन भी शामिल है जब हम कई दिनों की छुट्टी के बाद काम पर वापस जाते हैं।'
कुछ यूजर्स दिखे असहमत, बोले- सोमवार अच्छा दिन
कुछ यूजर्स गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के इस ट्वीट से सहमत नहीं दिखे। उनका कहना है कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो सोमवार के दिन का इंतजार करते हैं क्योंकि इस दिन से सप्ताह की शुरुआत होती है। लोग अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगन और जुनून के साथ फिर से काम की शुरुआत करने के लिए सोमवार का इंतजार करते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'सोमवार नहीं, बुधवार सबसे खराब दिन है।'
न्यूजबाइट्स प्लस
डेली मेल में प्रकाशित 2,000 लोगों पर हुए एक अध्ययन के मुताबिक, सोमवार सुबह के समय औसतन 34 मिनट तक लोग इन दिन को कोसते हैं और शिकायत करते हैं, लेकिन फिर जैसे-जैसे सप्ताह बीतता जाता है वैसे-वैसे चीजें नॉर्मल होती हैं। अन्य दिनों में यह आंकड़ा 22 मिनट है। अध्ययन में कहा गया कि हर तीन में से एक व्यक्ति को सप्ताह के अन्य दिनों के मुकाबले सोमवार का दिन बिलकुल पसंद नहीं।