कुत्ते की तरह भौंक कर विरोध दर्ज कराने वाले शख्स का नाम 'कुत्ता' से 'दत्ता' हुआ

सरकारी कागजों में अक्सर गड़बड़ियां हो जाती हैं, जिन्हें ठीक कराने के लिए आम आदमी को कई चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसे ही एक मामले में पश्चिम बंगाल के श्रीकांत कुमार दत्ता का राशन कार्ड में 'श्रीकांत कुमार कुत्ता' नाम हो गया था, जिसके बाद उन्होंने अधिकारी के सामने कुत्ते की तरह भौंक कर अपना विरोध दर्ज कराया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद अब उनके राशन कार्ड में सुधार कर दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
दो दिन पहले पश्चिम बंगाल के बांकुरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें श्रीकांत कुमार अपने राशन कार्ड में सुधार करने के लिए अधिकारी के सामने कुत्ते की तरह भौंकते हुए नजर आ रहे थे। दरअसल, राशन कार्ड में उनका नाम तीन बार गलत लिखकर आया था और तीसरी बार तो उनके नाम के आगे दत्ता की जगह कुत्ता छप गया था, जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो चुके थे।
मानसिक रूप से परेशान हो चुके थे श्रीकांत
इस विषय पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा, "मैंने राशन कार्ड पर नाम में सुधार करने के लिए तीन बार आवेदन किया। लेकिन तीसरी बार में मेरे नाम के आगे दत्ता की जगह कुत्ता लिख गया। मैं इससे मानसिक रूप से परेशान हो चुका था।" उन्होंने कहा, "मैं फिर सुधार के लिए आवेदन कराने गया और वहां संयुक्त ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO) को देखकर मैं उनके सामने कुत्ते की तरह व्यवहार करने लगा।"
देखें घटना का वायरल वीडियो
बांकुड़ा : राशन कार्ड में सरनेम ‘दत्ता’ (Dutta) की जगह ‘कुत्ता’ (Kutta) लिखे जाने पर दत्ता साहब ने कुत्ते की आवाज निकाल कर BDO को सरेआम घेरा!
— Pramod Gupta JMM (@PramodG96346806) November 22, 2022
अधिकारी की गाड़ी के पीछे दौड़े और कुत्ते के माफिक हांफ रहे, भौंक रहे थे. वीडियो #Viral अब उनके सही नाम से राशन कार्ड जारी कर दिया गया है. pic.twitter.com/mEygJtFW1d
विरोध के बाद अधिकारी ने दिया कुत्ता शब्द हटाने का आदेश
सरकारी गाड़ी में बैठे BDO खुद इस बात से हैरान रह गए थे कि श्रीकांत कुत्ते की तरह क्यों भौंके जा रहा है, हालांकि उन्होंने उस वक्त कुछ नहीं कहा और चुपचाप वहां से चले गए। इसके बाद अधिकारी ने पूरी बात समझी और फौरन कर्मचारियों को श्रीकांत के राशन कार्ड से कुत्ता शब्द हटाकर सही नाम अंकित करने का आदेश दिया।
नाम सही छपने पर श्रीकांत ने मीडिया को दिया श्रेय
BDO के निर्देश के बाद अब राशन कार्ड पर श्रीकांत का नाम सही छप गया है, जिससे वह खुश हैं। श्रीकांत ने उनका नाम कुत्ता से दत्ता कराने में मदद करने के लिए मीडिया का शुक्रिया अदा किया है।