Page Loader
शादी के लिए नहीं मिली लड़की, लड़के ने चौंक पर लगवा दिए 'दुल्हन चाहिए' के पोस्टर
शख्स ने खुद की शादी के लिए लगवाए पोस्टर

शादी के लिए नहीं मिली लड़की, लड़के ने चौंक पर लगवा दिए 'दुल्हन चाहिए' के पोस्टर

लेखन अंजली
Jun 24, 2022
04:11 pm

क्या है खबर?

डेटिंग ऐप्स और मैट्रिमोनियल साइट्स जैसी "सुविधाएं" होने के बावजूद किसी भी युवक को खुद के लिए कोई युवती न मिले तो वह अपनी प्रोफाइल का पोस्टर बनाकर बीच सड़कों पर लगा सकता है। हमारी बात अजीब लगी? लेकिन तमिलनाडु के एक युवक ने अपने लिए दुल्हन खोजने के चलते शहर भर में 'दुल्हन चाहिए' के पोस्टर लगा दिए हैं, जिसके बाद से उसके चर्चे हर जगह हैं। आइए पूरी खबर जानें।

मामला

लड़के ने अपनी पूरी प्रोफाइल के साथ लगवाए पोस्टर

यह मामला तमिलनाडु के मदुरै के रहने वाले 27 वर्षीय जगन का है, जो अपनी होने वाली पत्नी का लगभग चार सालों से इंतजार कर रहा है और जब उसे खुद के लिए कोई दुल्हन नहीं मिली तो उसके सब्र का बांध टूट गया। इस वजह से जगन ने अपनी जीवनसाथी की तलाश में मदुरै के मेन चौक चौराहे पर 'दुल्हन चाहिए' वाले पोस्टर अपनी पूरी प्रोफाइल के साथ लगवा दिए।

पोस्टर

प्रोफाइल में अपनी संपत्ति का किया जिक्र

हैरान कर देनी वाली बात यह है कि जगन ने पोस्टर में अपनी 40,000 रूपये तनख्वाह और वह जमीन का मालिक जैसी बातों का भी जिक्र किया है ताकि उसे जल्द ही कोई अच्छी जीवनसाथी मिल जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगन ने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में BSc पूरी कर ली है और वह एक निजी कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम कर रहा है, जिससे उसे हर महीने 40,000 रुपये तनख्वाह मिलती है। वह जमीन का भी मालिक है।

बयान

कई एजेंसीज से संपर्क किया, नहीं बनी बात

जगन ने पोस्टर में पर लिखवाया है कि वह जिंदगी में कभी किसी लड़की से नहीं मिला, इसलिए अब उसे ये पोस्टर लगाने पड़ हैं। जगन ने शादी करवाने वाली कई एजेंसीज से संपर्क किया और रजिस्ट्रेशन भी करवाया, लेकिन ब्रोकर्स ने पैसे लेने के बावजूद एक भी लड़की नहीं दिखाई। वहीं जगन के दोस्तों ने बताया कि जगन एक अच्छा और पढ़ा लिखा लड़का है। लड़कियों को उससे जल्द से जल्द शादी के लिए संपर्क कर लेना चाहिए।

जानकारी

अपने आप में बहुत ही अनोखा है मामला

जगन के शादी वाले पोस्टर को देखकर हर कोई हैरान है क्योंकि लोगों ने अब तक मदुरै की दीवारों पर राजनीतिक और साउथ एक्टर के पोस्टर चिपके हुए देखे थे। दरअसल, फैंस अपने पसंदीदा राजनेता या अभिनेता को तरह-तरह के अवसरों की बधाई देने के लिए पोस्ट चिपका देते हैं, लेकिन शहर में छपा शादी का पोस्टर सभी के बीच चर्चा का विषय बन गया है। कई लोग पोस्टर की फोटो खिंचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।